जागरण संवाददाता, गोला। सहेली संग स्कूल जा रही छात्रा का शोहदे ने हाथ पकड़ा। फिर उसे खींचकर गली में ले जाने लगा। मामला गोला थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस हरकत में आई। शोहदे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है। वहीं इस घटना के बाद से छात्राएं दहशत में हैं और एंटी रोमियो टीम के गश्त पर सवाल उठने लगे हैं।
शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ, जिसमें एक युवक दो छात्राओं में से एक का हाथ पकड़कर जबरन गली में ले जाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। अचानक हुई इस घटना से छात्रा घबरा गई और हाथ छुड़ाकर दूसरी छात्रा के पास भागी।
इसके बाद भी युवक उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है। तभी सामने एक व्यक्ति के दिखने पर युवक वहां से फरार हो जाता है। वहीं दोनों छात्राएं खुद को असुरक्षित समझते हुए वहां से तेजी से आगे की तरफ चली गईं।
एंटी रोमियो की टीम सक्रिय
उधर, वीडियो प्रसारित होने के बाद थाने में तैनात एंटी रोमियो की टीम सक्रिय हुई। जांच करते हुए युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद थाने के अंदर युवक के हाथ जोड़ते हुए दोबारा इस तरह की घटना को नहीं करने का वीडियो पुलिस द्वारा प्रसारित कराया जा रहा है। घटना के बाद एंटी रोमियो टीम पर क्षेत्र के लोग सवाल खड़े करने लगे हैं।
लोगों का कहना है कि जब शोहदों पर लगाम लगाने के लिए टीम गठित है, तो वह स्कूल व कोचिंग के खुलने व बंद होने पर गश्त क्यों नहीं करती। अगर टीम प्रतिदिन सक्रिय होती तो शोहदों का मन नहीं बढ़ता। गोला के प्रभारी थानाध्यक्ष रविसेन यादव ने बताया कि प्रसारित वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया है। एंटी रोमियो टीम की तरफ से आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
|