राहु केतु बॉक्स ऑफिस अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rahu Ketu Box Office Collection Day 3: बीते शुक्रवार को कॉमेडी फिल्म राहु केतु को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर इस मूवी को क्रिटिक्स की तरफ से तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, लेकिन शायद दर्शकों को ये मूवी रास नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर इसे खराब शुरुआत मिली।
हालांकि, रिलीज के तीसरे दिन राहु केतु की कमाई में सुधार देखने को मिला है, जिससे मूवी के मेकर्स को राहत की सांस आई होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि रविवार को राहु केतु ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार किया है।
संडे को कितनी रही राहु केतु की कमाई
16 जनवरी को फिल्म राहु केतु को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है, जबकि इसकी कहानी भी उन्हीं की कलम से निकली है। राहु केतु एक असरदार कॉमेडी मूवी के तौर पर देखी जा रही है, लेकिन इसका इंपैक्ट इतना बड़ा नहीं रहा की कमर्शियल तौर पर ये मूवी अपनी छाप छोड़ सके। हालांकि, संडे को इसकी कमाई में फेरबदल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें- Rahu Ketu Review: कमजोर कहानी में हिट हैं \“राहु-केतू\“, क्या \“फुकरे\“ की तरह हंसा पाई ये फिल्म?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे दिन राहु केतु ने करीब 2 करोड़ का कारोबार किया है, जो बीते दिनों में सबसे अधिक रहा है। गौर किया जाए राहु केतु के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह अब तीन दिन के भीतर 5 करोड़ के करीब ही पहुंच पाया है, जो ये बताने के लिए काफी है कि ओपनिंग वीकेंड में बंपर कलेक्शन करने में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की ये कॉमेडी फिल्म नाकाम रही है।
राहु केतु की असफलता का असर एक तरह से मल्टीपल फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश रहा, जिनमें हैप्पी पटेल और वन टू चा चाचा के नाम शामिल हैं। इससे पहले रणवीर सिंह की धुरंधर, प्रभास की द राजा साहब और चिरंजीवी की मना शंकरा वारा प्रसाद गारू भी पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
क्या बजट निकाल पाएगी राहु केतु
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहु केतु का कुल बजट 25 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। जिस तरह से फिलहाल ये मूवी कमाई कर रही है उसे देख कहा जा सकता है कि राहु केतु अपना बजट मुश्किल ही निकल पाएगी।
यह भी पढ़ें- Rahu Ketu में कांतारा का मजाक? सेंसर ने जताई नाराजगी, रिलीज से पहले करना होगा बदलाव |
|