जागरण संवाददाता, फतेहगढ़। नोएडा से घर आने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे छात्र को अगवा कर लिया गया। बदमाशाें ने उसके स्वजन ने दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। स्वजन ने 90 हजार रुपये बदमाशों के खाते में भेज दिए।
मैनपुरी में युवक ने मौका पाकर बदमाशों की गाड़ी से कूद कर शोर मचा दिया। इसपर मैनपुरी पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। फतेहगढ़ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी विवेचना नोएडा स्थानांतरित की गई है।
मुहल्ला न्यू इंदिरा कालोनी भोलेपुर निवासी पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र का 19 वर्षीय पुत्र शिव नोएडा में कोर्स कर रहा है। 16 जनवरी की रात 11:30 बजे शिव ने अपने बड़े भाई अभिषेक कुमार को फोन कर बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 के जीरो प्वाइंट परी चौक के पास से फर्रुखाबाद आने के लिए बस पर बैठ जाएगा। 17 जनवरी की सुबह शिव का मोबाइल फोन बंद मिला।
दो लाख की फिरौती मांगी
सुबह आठ बजे शिव के वाट्सएप नंबर से अभिषेक के फोन पर काल आई। कालर ने शिव से बात कराकर अभिषेक से शिव को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। स्वजन ने 90 हजार रुपये बदमाशों के खाते में डाल दिए। जनपद मैनपुरी के कस्बा किशनी में थार जीप रोककर बदमाश दुकान से खाने-पीने का सामान लेने चले गए।
तभी माैका पाकर शिव गाड़ी से कूदकर शोर मचाते हुए भागा और लोगों घटना की सूचना दी। सूचना पर मैनपुरी पुलिस ने घेराबंदी कर जनपद मैनपुरी थाना किशनी के गांव कुम्हौल निवासी अब्दुल रहमान खान व विनय कुमार उर्फ लल्ला भैया को पकड़ लिया। वाहन चालक प्रेम वर्मा भागने में सफल रहा। छात्र के भाई अभिषेक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद स्वजन मैनपुरी के लिए रवाना हो गए।
प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि अभिषेक कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अपराध संख्या ‘शून्य’ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना नोएडा के थाना बीटा-2 को स्थानांतरित की गई है। वहीं से विवेचना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैनपुरी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। |
|