search
 Forgot password?
 Register now
search

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चेसिस नंबर बदल बेचते थे गाड़ियां; तीन चोरों से 16 लग्जरी कारें बरामद

LHC0088 2 hour(s) ago views 126
  

क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार दो आरोपित। उनकी निशानदेही पर बरामद चोरी की महंगी कारें। सौजन्य:दिल्ली पुलिस



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश भर में वाहन चोरी करने वाले एक कुख्यात सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर क्राइम ब्रांच ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर 16 महंगी चोरी की कारें बरामद कीं गई हैं, जिनमें पांच सेल्टोस, एक होंडा वेन्यू, आठ टोयोटा फार्च्यूनर, एक हुंडई क्रेटा व एक महिंद्रा थार शामिल हैं। यह सिंडिकेट कार चोरी करने के अलावा लोन डिफाल्ट कार हासिल करने, चेसिस नंबर बदलने, टोटल-लाॅस कारों के चेसिस नंबर बदलने, नकली सेल लेटर व फर्जी बैंक एनओसी के आधार पर विभिन्न राज्यों के परिवहन विभाग में पंजीकरण करवा बेच देता था।
जालंधर के रिसीवर ने कई चोरी के वाहन खरीदे

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पांच अगस्त को मौर्या एन्क्लेव थाने में एक व्यक्ति ने अपनी हुंडई क्रेटा कार चार मई की रात एपी ब्लाक, पीतमपुरा से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शुरू में थाना पुलिस ही मामले की जांच करती रही बाद में पांच सितंबर को केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया। 24 दिसबर को एएसआइ प्रवीण सिंह को सूचना मिली कि जालंधर के रहने वाले एक रिसीवर ने कई चोरी के वाहन खरीदे हैं। उत्तमनगर से चोरी की हुंडई क्रेटा उसी के पास है।
चेसिस नंबरों से छेड़छाड़ की गई

एसीपी रमेश चंद्र लांबा व इंस्पेक्टर मनमीत की टीम ने 25 दिसंबर को जालंधर से दमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके परिसर की तलाशी में चार किआ सेल्टोस बरामद की गई जो दिल्ली से चोरी हुई थी। दमनदीप सिंह से पता चला कि उसने पीतमपुरा के रहने वाले अमनदीप के ज़रिए दिल्ली में नकली रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कई चोरी की गाड़ियां बेचीं है।

ई एफआईआर की जांच के दौरान, कई चोरी के वाहन बरामद किए गए, इनमें दो टोयोटा फार्च्यूनर एसयूवी, जिन्हें दिल्ली में ग्राहकों को बेचा गया था, उनका पता लगाया गया। जांच से पता चला कि चेसिस नंबरों से छेड़छाड़ की गई थी और वाहनों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकरण कराया गया था।
चार चोरी की टोयोटा फाॅर्च्यूनर गाड़ियां बरामद

पूछताछ में उसने बताया कि उसने कई लोगों को दमनदीप सिंह और उसके साथियों से मिलवाया और फर्जी तरीके से पंजीकृत चोरी के वाहनों की खरीद में मदद की। उसने साथियों के निर्देश पर चोरी के वाहनों को दिल्ली से जालंधर ले जाने में भी मदद की। उससे पूछताछ के बाद, अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर चार चोरी की टोयोटा फाॅर्च्यूनर गाड़ियां बरामद की गई।
काम करने का तरीका

सरगना, दमनदीप सिंह, साथियों के ज़रिए दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गाड़ियां मंगवाता था। इन गाड़ियों को पंजाब ले जाया जाता था, जहां उनके असली चेसिस नंबरों के साथ छेड़छाड़ की जाती थी या टोटल-जास गाड़ियों के चेसिस नंबरों का इस्तेमाल करके उन्हें बदल दिया जाता था। बिक्री पत्र और बैंक एनओसी जैसे जाली दस्तावेज तैयार किए जाते थे।
एनसीआर में डिलीवरी का इंतजाम किया

इन जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करके, गाड़ियों को धोखे से अलग-अलग राज्यों, मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रजिस्टर करवाया जाता था, ताकि वे असली मालिक की लगें। अरविंद शर्मा ने जाली दस्तावेज का इंतज़ाम करके अवैध रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में मदद की, जबकि अमनदीप सिंह ने खरीदारों की पहचान करके, ट्रांसपोर्टेशन का तालमेल बिठाकर और धोखाधड़ी से रजिस्टर की गई गाड़ियों की दिल्ली और एनसीआर में डिलीवरी का इंतजाम करके बिचौलिए का काम किया।
आरोपितों के प्रोफाइल

  • दमनदीप सिंह, जालंधर का रहने वाला है और जालंधर में सेकंड-हैंड कारों का डीलरशिप आउटलेट चलाता था। यह सुनियोजित, व्यवस्थित और अंतरराज्यीय आपराधिक सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है, जिसमें वाहन चोरी, जालसाजी और पहचान चिह्नों से छेड़छाड़ और जाली दस्तावेज के आधार पर वाहनों को असली के रूप में दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाकर चोरी के वाहनों को फिर से बेचने में शामिल था।
  • अरविंद शर्मा, चंडीगढ़, पंजाब का रहने वाला है। वह संगरूर, पंजाब से बीटेक ग्रेजुएट है और पहले लुधियाना की एक साफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। 2019 से वह वाहनों के जाली दस्तावेज बना रहा था।
  • अमनदीप, पीतमपुरा का रहने वाला है। टिम्बर मार्केट, कीर्ति नगर में फर्नीचर की दुकान चलाता है। वह सिंडिकेट के लिए बिचौलिए और फील्ड आपरेटिव के रूप में काम करता था।


यह भी पढ़ें- दिल्ली जू में जिंदा जलाकर मारे गए सियार की जांच में साक्ष्य गायब, 12 दिनों के CCTV फुटेज नदारद; शक गहराया
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152186

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com