बगहा अस्पताल में आशा पर अवैध वसूली का आरोप
संवाद सहयोगी, बगहा। अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। एक आशा पर मरीज के स्वजन से अवैध वसूली करने तथा सरकारी व्यवस्था के तहत मिलने वाली निशुल्क दवाओं की बजाय बाहर से जेनेरिक दवा खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है।
साथ ही जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध रूप से 400 रुपये की मांगने की बात भी सामने आई है। मरीज की पहचान बगहा थाना क्षेत्र के अमवलिया सिधाड़ी निवासी छोटूराम की पत्नी दूरपती देवी के रूप में हुई है।
स्वजन का आरोप है कि उसी क्षेत्र की आशा ने अस्पताल में उपलब्ध मुफ्त दवाओं के बावजूद बाहर से दवा खरीदने की सलाह दी। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रुपये की मांग की।
सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निशुल्क
मामले को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ केबीएन सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पताल में इलाज, दवा और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निशुल्क हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ आशा कमीशन के लालच में मरीजों को गुमराह कर बाहर से जेनेरिक दवाएं खरीदवाती हैं, जो पूरी तरह गलत है। डॉ. सिंह ने बताया कि मरीज द्वारा लाई गई प्राइवेट दवा डॉक्टर की पर्ची पर लिखी हुई नहीं थी। इसके बाद अस्पताल की ओर से मरीज को आवश्यक दैनिक दवाएं निशुल्क उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित आशा कार्यकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। |
|