क्षेत्र के गांव डावला में आयोजित पहलवान रामचंद्र की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे बाबा रामदेव (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, झज्जर। विश्व प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय राजनीति और वैश्विक शक्ति संतुलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्षेत्र के गांव डावला में आयोजित पहलवान रामचंद्र की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव ने न केवल पश्चिमी देशों के पतन की भविष्यवाणी की, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी सीधे निशाने पर लिया। इस अवसर पर उनके साथ महंत बाबा बालक नाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गांव डावला में जनसमूह को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया की राजनीति एक निर्णायक और नए दौर से गुजर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्य करने के तरीके पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, जो बोलता है, ट्रंप उसे ठोकता है, लेकिन हम उससे दबने वाले नहीं हैं। आने वाले कुछ समय बाद डोनाल्ड ट्रंप के भी बाजे बजेंगे।
उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह वेनेजुएला के राष्ट्रपतियों की तरह नहीं हैं जिन्हें उठाया जा सके, उतनी ताकत भारतीय संस्कृति और उनके भीतर मौजूद है।
पश्चिमी देशों की अस्थिरता पर टिप्पणी करते हुए रामदेव ने दावा किया कि ब्रिटेन आज टूटने की कगार पर खड़ा है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि यदि मौजूदा हालात जारी रहे, तो ब्रिटेन तीन अलग-अलग देशों ब्रिटेन, स्काटलैंड और आयरलैंड में बंट जाएगा।
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए योग गुरु ने कहा कि अब समय बदल रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं डालर, पाउंड और यूरो का \“\“शीर्षासन\“\“ (पतन) होने वाला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य की वैश्विक राजनीति का नेतृत्व भारत, रूस और चीन जैसे देश करेंगे, जिससे दुनिया के शक्ति संतुलन की दिशा पूरी तरह बदल जाएगी। उनके अनुसार, भारत जल्द ही एक विकसित और बहुत ऊंचा राष्ट्र बनकर उभरेगा।
राजनीतिक चर्चाओं के बीच, बाबा रामदेव ने स्वर्गीय रामचंद्र पहलवान की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने पवित्र हवन यज्ञ में आहुति डालकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। बाबा रामदेव ने भावुक होते हुए कहा कि वे यहां पर किसी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि पहलवान जी के पुण्य कार्यों और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करने आए हैं। बाबा रामदेव के आगमन को देखते हुए जिला की पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। |
|