टर्किश एक्ट्रेस खींच रही थी शाह रुख खान की फोटो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने भले ही सिर्फ बॉलीवुड में काम किया हो, लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग दुनियाभर में है। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि विदेशी सेलिब्रिटीज भी शाह रुख को पसंद करते हैं। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला, जब एक टर्किश एक्ट्रेस चुपके से उनकी फोटो क्लिक करने लगीं और इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
दरअसल, रियाद में जॉय अवॉर्ड्स (Joy Awards 2026) का आयोजन हुआ जहां शाह रुख खान ने भी शिरकत की। उन्होंने इस इवेंट के कार्पेट पर केटी पेरी और मिली बॉबी ब्राउन समेत हॉलीवुड स्टार्स के साथ स्पॉटलाइट शेयर किया।
टर्किश एक्ट्रेस ने खींची शाह रुख की तस्वीर
यही नहीं, शाह रुख खान को जॉय अवॉर्ड्स में सम्मानित भी किया गया। जब वह मंच पर अपना अवॉर्ड लेने जा रहे थे, तब कैमरे में कुछ ऐसा कैद हुआ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आई है, जिसमें टर्किश की जानी-मानी एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल (Hande Ercel) किंग खान को रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रही हैं। वह मंच पर खड़े शाह रुख को चुपके से कैमरे में कैद कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Don लौट आया! रणवीर के आउट होते ही Shah Rukh Khan ने \“डॉन 3\“ के लिए बोला हां, सिर्फ एक शर्त पर करेंगे फिल्म?
Even stars pause to capture legends
Hande Erçel photographing King Khan at the Joy Awards is truly unforgettable. A beautiful moment of respect and admiration ️#ShahRukhKhan @iamsrk #KingKhan #King #SRK #RiyadhJoyAwards #JoyAwards2026 pic.twitter.com/tD7756BegD — SRKCFC™ (@SRKCHENNAIFC) January 18, 2026
शाह रुख खान की अपकमिंग मूवी
शाह रुख खान जवान, पठान और डंकी के बाद दो साल तक बड़े पर्दे से गायब रहे और गैंगस्टर बनकर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म किंग है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म में सुहाना खान समेत कई स्टार्स अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें- शाह रुख खान के सामने Akshay Kumar ने बताई थी सिनेमा की कड़वी सच्चाई, कैसे फंसाता है फिल्मों का मायाजाल? |
|