हरियाणा के नूंह में KMP एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के नूह जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद ज़ोरदार क्रैश हुआ और आग लग गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर के तुरंत बाद आग तेजी से फैल गई और कुछ ही पलों में गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। मौके पर मौजूद लोग यह भयावह दृश्य देखकर हैरान और सदमे में रह गए।
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक, थाना मोहम्मदपुर अहीर क्षेत्र में रविवार सुबह एक एक्सप्रेसवे पर 2 ट्रेलरों ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहे एक कंटेनर और 2 ट्रक भी उनसे जा टकराए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेलर हाई स्पीड पर थे, जिन्होंने तुरंत ब्रेक लगाए। इससे पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर को संभलने तक मौका नहीं मिला और 5 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/noida-engineer-trapped-on-his-car-roof-drowns-after-suv-plunges-into-70-foot-deep-pit-2-hour-desperate-fight-lost-life-article-2342863.html]Noida: नोएडा में 70 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, मदद के लिए घंटों चिल्लाता रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर; रेस्क्यू में देरी ने ली जान अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 4:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-mayor-likely-to-be-elected-on-january-28-process-begins-next-week-bmc-bjp-shiv-sena-article-2342834.html]Mumbai Mayor: 28 जनवरी को हो सकता है मुंबई के नए महापौर का चुनाव, बीजेपी या शिंदे सेना किसका चलेगा सिक्का? अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 3:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/entertainment/music-composer-ar-rahman-after-backlash-over-communal-bollywood-remark-article-2342836.html]AR Rahman: एआर रहमान का यू-टर्न, सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर दी सफाई, कहा - \“भारतीय होने पर गर्व है\“ अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 2:43 PM
एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से ड्राइवर और उसके साथी को बाहर निकाला। दोनों की बॉडी पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रेलर के चालक मौके से फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया जा रहा है, ताकि यातायात बहाल किया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
|