search
 Forgot password?
 Register now
search

CM नीतीश करेंगे होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास, सहरसा में 36.99 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

LHC0088 2 hour(s) ago views 932
  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो



शैलेश रवि, सहरसा। जिला के बरियाही में बहुत ही जल्द अत्याधुनिक Regional Home Guard Training Center सहित प्रमंडलीय समादेष्टा कार्यलाय, जिला समादेष्टा कार्यालय का निर्माण होगा। निर्माण को लेकर 36.99 करोड़ की स्वीकृत प्रशासनिक पर पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा इसके निर्माण की कवायद को आगे बढ़ा दिया है।

वर्तमान में संचालित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र परिसर के 15 एकड़ भूमि पर निर्माण होगा। मुख्यमंत्री Nitish Kumar समृद्धि यात्रा के दौरान सहरसा पहुंचने पर इसका शिलान्यास करेंगे।

बताते चलें कि वर्ष 2024 में ही इसके निर्माण कार्य को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी थी। उसके बाद अब इसके निर्माण को लेकर कागजी प्रक्रिया आगे बढ़ाया जा रहा था।

अब टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब निर्माण काम शुरू किया जाएगा। इससे वर्तमान में बरियाही में संचालित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का विस्तार होगा। शिलान्यास को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया की जा रही है।
महिलाओं को यहां मिलेगा प्रशिक्षण

बरियाही स्थित पुराने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में वर्तमान में सिर्फ पुरुषों का प्रशिक्षण होता है। वर्तमान में 300-400 का क्षमता है और अभी 378 पुरुष होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण हो रहा है। महिलाओं का प्रशिक्षण बिहटा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में होता है।

वहीं, नया प्रशिक्षण केंद्र बनने से महिलाओं का भी प्रशिक्षण होगा। बनने वाले नए प्रशिक्षण केंद्र का क्षमता 300 पुरुष और 100 महिला की रहेगी। जानकारी देते हुए होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि निर्माण इसी स्थल पर होना है। अत्याधुनिक नया केंद्र बनने से प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिलेगा और पूरा केंद्र भी व्यवस्थित हो जाएगा।
कई भवनों का होगा निर्माण

नए क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र एवं अन्य प्रमंडलीय एवं जिला समादेष्टा कार्यालय हेतु कई भवनों का निर्माण किया जाएगा। जहां कार्यालय भवन से लेकर आवास भवन का निर्माण होना है। इसमें प्रशासनिक भवन तीन मंजिला, उपस्कर एवं मैगजीन भवन एक मंजिला, जिला कमांडेंट आवास एक मंजिला।

क्षेत्रीय कमांडेंट आवास एक मंजिला, ट्रेनिंग क्लास रूम एक मंजिला, 100 महिला कांस्टेबल का बैरक एक मंजिला, 200 पुरुष कांस्टेबल बैरक तीन मंजिला, 50 कांस्टेबल बैरक एक मंजिला, सुरक्षा टावर एक मंजिला, प्रवेश द्वार के साथ सुरक्षा कार्ड रूम सहित अन्य भवनों का निर्माण किया जाएगा, जो निर्माण कार्य संबंधित डीपीआर में शामिल है।
तीन पुलिस भवन का होगा शिलान्यास व 3 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा बनकर तैयार तीन पुलिस भवन निर्माण का शिलान्यास होगा एवं बनकर तैयार तीन भवन का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री के हाथों पतरघट थाना, सोनवर्षा थाना और संयुक्त भवन का शिलान्यास होगा। वहीं, बैजनाथपुर थाना, यातायात थाना और बरियाही स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़ें- अजगैवीनाथ धाम में Greenfield Airport निर्माण प्रक्रिया तेज, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

यह भी पढ़ें- TMBU में जल्द होगा छात्र संघ का चुनाव, सीनेट की बैठक में कुलपति ने दी हरी झंडी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152066

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com