LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 179
श्रद्धालुओं की उत्साह के साथ जारी है मां वैष्णो देवी की यात्रा।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारू है। हालांकि, जारी कड़ाके की ठंड के चलते श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान बर्फीली हवाओं का सामना लगातार करना पड़ रहा है। शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा जिसके कारण श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं बिना किसी परेशानी के उपलब्ध रही।
इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं प्रमुख हैं। वहीं, श्रद्धालु घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि का सहारा लेकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते रहे। वर्तमान में वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट भी लगातार खुले हुए हैं जिसको लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं।
शनिवार को सुबह 10:45 से लेकर दोपहर करीब 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा में प्रवेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि, इस समय अवधि के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्राचीन गुफा को बंद कर दिया गया।
वहीं, श्राइन बोर्ड का कहना है कि जिस समय भवन पर श्रद्धालुओं के भीड़ कम होगी उस समय श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के भीतर जाने का अफसर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुखमय बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो जिसको लेकर बिजली, गर्म पानी, कंबल आदि की उचित व्यवस्था की है इसके साथ ही भवन परिसर व अन्य धार्मिक स्थलों पर श्राइन बोर्ड द्वारा अलाव का इंतजाम किया गया है।
ताकि जारी सर्दी के मौसम में श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। जारी जनवरी माह में मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। भवन परिसर के साथ ही सभी मार्ग यहां तक की आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की चहल-पहल लगातार बनी हुई है श्रद्धालु अपनी वैष्णो देवी यात्रा पूरी करने के बाद आधार शिवीर कटड़ा में प्रसाद के रूप में भी खरीदारी कर रहे हैं। वर्तमान में 18000 से 25000 के मध्य श्रद्धालुओं का आंकड़ा प्रतिदिन बना हुआ है और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। |
|