LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 613
एमडीयू में नए कुलपति की तलाश शुरू (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति पद के लिए सरकार ने नए सिरे से तलाश शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपति की नियुक्ति को लेकर औपचारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। अब 21 फरवरी को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।
इसके साथ ही विवि में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पिछले कई महीनों से एमडीयू लगातार विवादों में रहा है। छात्र संगठनों की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाते रहे हैं। छात्रों की एंट्री पर रोक, मडूटा के पूर्व प्रधान डॉ. विकास सिवाच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद धरना देने जैसे मुद्दे लंबे समय से सुर्खियों में हैं।
इसके अलावा पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए दिल्ली में करवाए गए साक्षात्कार की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चाएं रही। इन विवादों के बीच अब सरकार की ओर से नए कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किए जाने को अहम माना जा रहा है। |
|