पटना जंक्शन पर ट्रेनें 9 घंटे तक लेट
जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन सहित आसपास के रेलखंडों से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें शनिवार को भारी विलंब से चलीं या पहुंचीं। ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं कई यात्रियों की आगे की कनेक्टिंग ट्रेनें भी छूट गई।
रेलवे की आधिकारिक जानकारी के अनुसार दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, अमृतसर, देहरादून, कामाख्या, अहमदाबाद और बालुरघाट जैसे प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने वाली अनेक एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से एक से नौ घंटे तक विलंबित रहीं।
ये ट्रेनें रही लेट
हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 9 घंटे 20 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे 19 मिनट, मगध एक्सप्रेस 8 घंटे 28 मिनट और ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे 36 मिनट की देरी से चली। इसी तरह बक्सर एसएफ एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, कोटा–पटना एक्सप्रेस और पटना एक्सप्रेस भी कई घंटों की देरी का शिकार रहीं।
हालांकि कुछ प्रमुख ट्रेनों ने समय पर परिचालन बनाए रखा। पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, राजगीर जनता एक्सप्रेस, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस और कुछ मेमू सेवाएं समय पर रवाना हुईं या पहुंचीं, जिससे आंशिक रूप से यात्रियों को राहत मिली।
समय पर सूचना न मिलने की शिकायत
यात्रियों का कहना है कि ठंड के मौसम में देर रात और तड़के ट्रेनों के विलंब से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी हुई। कई यात्रियों ने समय पर सूचना न मिलने की शिकायत की।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में कोहरे, ट्रैक पर परिचालन दबाव, मेंटेनेंस कार्य और ट्रेनों की अधिक संख्या के कारण देरी हुई। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की लाइव स्थिति की जानकारी अवश्य लें और आवश्यक होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें। |