नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बीजी इन्फो प्राइवेट लिमिटेड की ऑफिस बिल्डिंग में रविवार सुबह आग लग गई। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। रविवार सुबह सेक्टर 63 के ई ब्लॉक में एक ऑफिस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई। आग पहली मंजिल तक भी फैल गई। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने दो फायर इंजन भेजे और आग बुझाई।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह 6 बजे सेक्टर 63 के ई ब्लॉक में बीजी इन्फो प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली।
तुरंत दो फायर इंजन मौके पर भेजे गए। टीम ने आधे घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। बिल्डिंग में कोई फंसा नहीं था और कोई हताहत नहीं हुआ।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |