क्षतिग्रस्त कार। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह दिल्ली से मुरादाबाद जा रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार से टकरा गई।
हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।
जानकारी के अनुसार स्याना रोड, बुलंदशहर निवासी प्रशांत शर्मा, संजय नगर गाजियाबाद निवासी विनोद पांडेय, दीपचंद पांडे और दीपा पांडे दिल्ली से मुरादाबाद की ओर स्विफ्ट कार से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार हाफिजपुर थाना क्षेत्र में जेएमएस स्कूल के सामने पहुंची, तभी घने कोहरे के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही अर्टिगा कार स्विफ्ट कार से जा टकराई। अर्टिगा कार का चालक पुराना शहर, थाना बारादरी निवासी राजा खान बताया गया है, जिसे भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। घायलों में प्रशांत शर्मा, विनोद पांडेय, दीपचंद पांडे और दीपा पांडे शामिल हैं।दुर्घटना के चलते हाइवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और मामले की जांच की जा रही है। |
|