बरामद बच्चे को गोद मे लिए खड़ी आरोपित महिला कर्मचारी रीना।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर। प्रतापगढ़ में बाल शिशु गृह से चुराए पांच माह के बच्चे को पुलिस ने सुरीर के गांव नगला सपेरा में बरामद कर लिया। बाल शिशु गृह में कार्यरत हरियाणा की एक महिला कर्मचारी ने बच्चे को अपना बताकर प्रेमी युवक को दे दिया था। प्रतापगढ़ पुलिस बच्चा को बरामद करने के साथ पूछताछ के लिए प्रेमी युवक और उसके साथी को ले गई है।
महिला कर्मचारी ने अपना बता दे दिया था प्रेमी को
जिला प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली के दहिलामऊ उत्तरी शुकुलपुर मुहल्ला में बाल शिशु गृह है। यहां गुरुवार रात शिशु गृह से पांच माह का आयुष नाम का बच्चा चोरी हो गया था। शुक्रवार सुबह बच्चा चोरी होने की खबर से खलबली मच गई। पुलिस ने शिशु गृह में काम करने वाली हरियाणा की महिला कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, तो उसने चुराए बच्चा को सुरीर के गांव नगला सपेरा में अपने प्रेमी आकाश को देने की जानकारी दी।
प्रेमी समेत दो युवकों को पूछताछ को ले गए साथ
उपनिरीक्षक अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार सुबह प्रतापगढ़ से आई पुलिस टीम ने महिला की निशानदेही पर चुराए बच्चे को सुरीर के गांव नगला सपेरा में आकाश के घर से बरामद कर लिया। आकाश का कहना है कि हरियाणा के करनाल की रीना दो साल तक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही थी। करीब एक साल पहले वह उसे छोड़कर चली गई थी। अब महिला ने फोन करके बताया कि उसके संसर्ग से बेटा पैदा हुआ था। उसने अपना बेटा बताते को उसे ले जाने के लिए आकाश को प्रतापगढ़ बुलाया।
बंगला सुल्तानपुर की गाड़ी किराए पर लेकर प्रतापगढ़ से बच्चे को अपने घर ले आया
आकाश अपने साथी उदय निवासी सुरीर के साथ उस्मान निवासी गांव बंगला सुल्तानपुर की गाड़ी किराए पर लेकर प्रतापगढ़ से बच्चे को अपने घर ले आया। बच्चे को बरामद कर पुलिस आकाश और उसके साथी उदय को पूछताछ के लिए प्रतापगढ़ ले गई। उस्मान गाड़ी समेत फरार हो गया। बताया गया कि बच्चा आयुष जब एक दिन का था, तब उसे सीडब्ल्यूसी के आदेश पर शिशु गृह में लाया गया था। सुरीर थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि प्रतापगढ़ पुलिस एक बच्चे को बरामद करने के लिए आई थी।
अपने से आधी उम्र के लड़के से हो गया था प्यार
करनाल की रहने वाली रीना को फेसबुक के जरिए अपनी से आधी उम्र के युवक आकाश निवासी गांव नगला सपेरा से प्यार हो गया था। अक्टूबर 2022 में महिला अपने किशोर दो बच्चों और फौजी पति को छोड़कर आकाश के पास नगला सपेरा आ गई थी।
करीब दो साल तक प्रेमी संग रही थी महिला
तलाश करते आए पति समेत स्वजन के समझाने के बाद भी महिला उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई थी। करीब दो साल तक प्रेमी युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद महिला उसके पास से चली गई थी। वह फिलहाल प्रतापगढ़ के शिशुगृह में कर्मचारी के रूप में रह रही थी। |
|