
Most Expensive Advertisement: अगर आप टीवी देखते हैं तो आए दिन उसपर विज्ञापन भी देखते होंगे जो किसी न किसी ब्रांड के होते हैं और इसमें बॉलीवुड,टीवी से लेकर क्रिकेट जगत तक के सितारे नजर आते हैं. वहीं इंडिया में हर साल सैंकड़ों टीवी एड्स बनाए जाते हैं. इनमें से कुछ याद रह जाते हैं तो कुछ भूल जाते हैं. ऐसे ही एक यादगार टीवी कमर्शियल के बारे में आज हम आपको बताएंगे. भारत का सबसे महंगा कमर्शियल ऐड एक बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर के बजट में बनाया गया था. यह किसी कार,प्रीमियम कपड़े या रियल एस्टेट जैसे लक्जरी प्रोडक्ट के लिए नहीं था. ये विज्ञापन तो एक FMCG कंपनी यानी एक फ़ूड बनाने वाली कंपनी के एक प्रोडक्ट के लिए था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसका कितना बजट था.
जी हां सुनकर अपना माथा पकड़ लेना क्योंकि ये कमाल का है और इसमें तो कई सारी फिल्में बन जाती हैं. इस एड को फ़ेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया था. इसे यशराज फ़िल्म्स (Yash Raj Films) ने प्रोड्यूस किया था और इसमें वीएफ़एक्स का भी प्रयोग किया गया था. इसमें काम करने वाला स्टार भी इतना महंगा था कि उस वजह से ऐड का बजट 75 करोड़ रुपये हो गया था. यह चिंग्स नूडल्स ब्रांड के लिए था. इसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने काम किया था.
ये एड थी फ़ेमस नूडल ब्रैंड Chings की. इसे 2016 में रिलीज़ किया गया था. इसमें फ़ेमस बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) नज़र आए थे. इन दो स्टार की वजह से भी इसका बजट बढ़ गया था. फिर भारत के सबसे अमीर फ़िल्म स्टूडियो में इसे फ़िल्माया गया था.

इसका टाइटल ‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ था. 5 मिनट 30 सेकंड के इस ऐड का टेलीविजन प्रीमियर 28 अगस्त, 2016 को हुआ. ऑनलाइन, इसे केवल 2 दिनों में YouTube पर 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया. अपनी पॉपुलैरिटी के चरम पर रणवीर सिंह से ब्रांड एंडोर्स करवाना काम आया और इसकी सेल में 150 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.
|