search
 Forgot password?
 Register now
search

YouTube Premium Lite: यूट्यूब का नया सस्ता प्लान लॉन्च, अब सिर्फ ₹89 में देख सकेंगे बिना Ads के वीडियो

deltin55 Yesterday 23:46 views 28

YouTube Premium Lite: ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सस्ता और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसे YouTube Premium Lite कहा रहा है। इसकी सब्सक्रिप्शन की कीमत केवल ₹89 प्रति माह रखी गई है।  यह उन दर्शकों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जो केवल विज्ञापन-मुक्त (Ad-Free) वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव चाहते हैं।

इस प्लान के तहत यूजर्स मोबाइल, लैपटॉप और टीवी जैसे सभी डिवाइस पर ज़्यादातर वीडियो बिना किसी विज्ञापन के देख सकेंगे। हालांकि, इस प्लान के तहत YouTube Music, Shorts और ब्राउजिंग के दौरान दिखने वाले विज्ञापनों को कवर नहीं करता। यानी आपको इनके बीच में विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। आइए अब इस प्लान के फीचर्स और बेनिफिट्स के बारें में विस्तार से जानें।

YouTube का कहना है कि Premium Lite उन दर्शकों के लिए है जो मुख्य रूप से वीडियो देखने के दौरान विज्ञापनों से छुटकारा चाहते हैं, और पूरा प्रीमियम प्लान नहीं लेना चाहते। हालांकि, इस प्लान के तहत बैकग्राउंड प्ले, ऑफलाइन डाउनलोड और यूट्यूब म्यूजिक का एक्सेस नहीं मिलेगा। यानी ये प्लान सिर्फ वीडियो देखने वालों के लिए है। यदि आप ये सभी सुविधाएं चाहते हैं, तो आपको पूरा YouTube Premium प्लान लेना होगा।  

यह रोलआउट ऐसे समय में हो रहा है जब YouTube Music और Premium मिलाकर दुनियाभर में 125 मिलियन (12.5 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर (ट्रायल यूजर्स सहित) हो चुके हैं। YouTube ने कहा है कि वह अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न विकल्प लाता रहा है। Premium Lite उसी दिशा में एक और कदम है, जो दर्शकों के लिए किफायती विकल्प लाने के साथ-साथ क्रिएटर्स और पार्टनर्स के लिए कमाई के नए रास्ते भी खोलता है।

YouTube का यह भी कहना है कि प्लेटफॉर्म पर ड्रामा, पॉडकास्ट और लाइव गेमिंग स्ट्रीम्स जैसे कई तरह के कंटेंट उपलब्ध हैं। Premium Lite के जरिए भारत के यूजर्स अब इनका आनंद बिना रुकावट उठा सकेंगे, वो भी अपनी जेब के मुताबिक एक सस्ते प्लान के साथ। यह सेवा भारत में अब रोलआउट हो रही है और आने वाले हफ्तों में पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगी।

यूट्यूब का Premium Lite सब्सक्रिप्शन प्लान अन्य प्लान्स के मुकाबले बेहद सस्ता है। यट्यूब का प्रीमियम प्लान की सालाना कीमत ₹1,490 है। वहीं, मंथली देखा जाएं तो इंडिविजुअल (एक व्यक्ति) यूजर्स को ₹149, Duo प्लान ₹219 और फैमिली प्लान (5 लोगों तक) ₹299 में मिलता है। अच्छी बात यह है कि स्टूडेंट्स को ₹89/month की छूट मिलती है यानी लाइट प्लान जितना ही।



बता दें, यट्यूब इस किफायती सर्विस को अमेरिका में पहले ही लॉन्च कर चुका है। जहां इसकी कीमत $7.99 यानी करीब ₹709/प्रति महीना है। ऐसे में भारत में Premium Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत काफी सस्ता और किफायती रखी गई है।  
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130678

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com