search
 Forgot password?
 Register now
search

यूट्यूब में वीडियो देखते समय ads करते हैं परेशान, मिनटों में पाएं छुटकारा

deltin55 Yesterday 23:06 views 48

                          

               

                                यूट्यूब
              
                                      
  
   
  





हालांकि यूट्यूब ने पिछले दिन अपने ads में इजाफा करते हुए इसे 1 की जगह 2 से 3 कर दिया है। अब हमें वीडियो देखते वक्त कभी-कभी 2 बार ads को स्किप करना पड़ता है या फिर 20 से 30 सेकंड तक के  ads हमें बार-बार देखने पड़ते हैं।





यूट्यूब का यह फीचर रेवेन्यू जनरेट करने के लिए तो बहुत अच्छा है लेकिन यूजर्स के लिए वीडियो देखने का मजा खराब करते हैं। मान लीजिए म्यूजिक सुनने के लिए किसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप की जगह अगर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये विज्ञापन हमारे म्यूजिक सुनने के अनुभव को पूरी तरह से खराब कर सकते हैं।



तो चलिए जानते हैं कि कैसे ब्लॉक करें ये  ads



Method 1.



अपने एंड्रॉयड फोन में आसानी से Third-party ad blocker app को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से ना केवल यूट्यूब के  ads  से बल्कि मोबाइल के सभी ऐप्स जिनमें ads आते हैं, से भी छुटकारा मिल सकता है।



इसके लिए प्ले स्टोर से कोई भी अच्छी रेटिंग का third-party ad blocker app इंस्टॉल कर सकते हैं।



हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं। इससे आपके मोबाइल डाटा और प्राइवेसी को खतरा भी हो सकता है। ये ऐप्स बहुत सारे परमिशन मांगते हैं और ईमेल अकाउंट से लॉगिन भी मांगते हैं। तो ऐसा हो सकता है कि ये चोरी से आपके डाटा को देख रहे हों या फिर कलेक्ट कर रहे हों।



Method 2:



अगर यूट्यूब ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ads से बचने का सबसे आसान और बेहतर विकल्प है YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना। यह पूरी तरह सुरक्षित है और इसके लिए आपको अपने फोन या पीसी में अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं।



यूट्यूब का premium वर्जन इंडिया में 129रुपए  प्रति महीने के हिसाब में शुरू होता है जिसमें न केवल ads से छुटकारा मिलता है बल्कि यूट्यूब और भी फीचर्स प्रोवाइड करता है जिससे यूट्यूब यूज करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है।



यह बैकग्राउंड प्ले फीचर देता है, इसका मतलब फोन लॉक होने और या स्क्रीन ऑफ होने पर भी यूट्यूब बैकग्राउंड में चलता रहता है।

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130678

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com