राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शहरी गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार करने की दिशा में सरकार रविवार को एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के तहत दो लाख लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की पहली किस्त मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में डायरेक्ट प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर के भी कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में देश में अन्य राज्यों से आगे चल रहा है। योजना के तहत 17.67 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और इनमें से 17.01 लाख आवास का निर्माण भी पूरा हो चुका है। यह देश में सर्वाधिक हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उप्र को वर्ष 2019 और 2021 में लगातार दो बार राष्ट्रीय स्तर पर ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य’ का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
वहीं डीबीटी, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरित करने और 38,876.23 करोड़ रुपये के प्रभावी उपयोग में भी प्रदेश अग्रणी है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भी प्रदेश में स्वीकृत 36.57 लाख आवास के सापेक्ष 36.37 लाख आवास का निर्माण पूरा हो चुका है।
सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 एक मांग आधारित योजना है, इसके तहत सभी पात्र लाभार्थियों को चरणबद्ध रूप से लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के तहत प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये की धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे। |
|