जागरण संवाददाता, महराजगंज। गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने बकरी चरा रही युवती को मार डाला। आस पास काम कर रहे लोगों ने जब शोर मचाया तो तेंदुआ युवती को छोड़ कर गन्ने के खेत में चला गया। स्वजन जब गंभीर रूप से घायल युवती को सीएचसी निचलौल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमलावर तेंदुए को पकड़ने के लिए वनविभाग की टीम जुटी हुई है। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या निवासी सैरुन निशा पुत्री आबिद अली (21 वर्ष) शनिवार की अपराह्नन तीन बजे के करीब गांव के बाहर बनकसिया टोले के समीप बकरी चराने गई थी। बकरी चराते हुए वह गन्ने के खेत के समीप पहुंची तो वहां घात लगा कर बैठे तेंदुए ने सैरुन निशा पर हमला कर उसकी गर्दन व चेहरे पर वार कर दिया। तेंदुए का हमला देख कर आस पास के खेत में काम कर रहे किसान सन्न रह रहे।
युवती को छोड़ गन्ने की खेत में भागा
जब लोग शोर मचाते हुए तेंदुए की तरफ दौड़े तो वह युवती को छोड़ कर गन्ने की खेत में भाग गया। युवती मौके पर मरणासन्न पड़ी थी। आनन- फानन में जब स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं।
सोहगीरवा वन्य जीव प्रभाव के प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे ने बताया कि तेंदुए के हमले में युवती की मत्यु हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। ग्रमीणों को जंगल व गन्ने के खेत के समीप अकेले न जाने की सलाह दी गई है। मृत युवती के स्वजन को अहेतुक सहायता उपलब्ध कराने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। |
|