LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 172
बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया गया
जागरण संवाददाता, बहराइच: जंगल को छोड़कर आबादी के करीब पहुंचा बाघ तीन दिन बाद वन विभाग की गिरफ्त में आ गया। रामगांव इलाके के रेहुआ मंसूर गांव में तीन दिन से गन्ने के खेत में लगातार लोकेशन बदल रहे बाघ को शनिवार शाम ट्रेंकुलाइज कर लिया गया।
बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया गया। उसके कैद होने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अब ग्रामीण बिना भय के क्षेत्र में भ्रमण कर सकेंगे। बाघ को पिंजरे में कैद कर मुख्यालय रेंज कार्यालय लाया गया है। यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महसी इलाके के रेहुआ मंसूर गांव में तीन दिन पहले गोवंशीय मवेशी को हमला कर वन्यजीव ने निवाला बना लिया था। गोवंशीय मवेशी के कुछ अवशेष बरामद होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग ने ड्रोन से निगरानी शुरू की तो बाघ की तस्वीर कैद हुई। इस बार वन महकमा अलर्ट हुआ और तत्काल छह टीमों में 200 वनकर्मियों को लगाकर कांबिंग शुरू कराया।
बाघ आबादी से मात्र तीन सौ मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में मौजूद रहा। तीन दिन बाद शनिवार की शाम बाघ की लोकेशन आजादनगर के पास मिली। वनकर्मियों ने घेराबंदी कर ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद उसे पिंजरे में कैद किया गया। डीएफओ बहराइच संदरेश ने बताया कि मुख्यालय लाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पहुंचने के बाद की जाएगी। |
|