26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली और देश के कई अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि खालिस्तानी और बांग्लादेश आधारित आतंकी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, खुफिया सूत्रों ने बताया है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली और अन्य अहम शहरों को अलर्ट पर रखा गया है। एजेंसियों को आशंका है कि देश विरोधी ताकतें इस दौरान हमला करने की योजना बना सकती हैं।
खुफिया जानकारी में यह भी सामने आया है कि विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर अब पंजाब के गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये गैंगस्टर ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और स्थानीय आपराधिक नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/leader-of-opposition-in-lok-sabha-rahul-gandhi-will-go-on-a-1-day-visit-to-indore-while-on-his-visit-he-will-meet-water-pollution-tragedy-victims-in-bhagirathpura-watch-video-to-know-more-videoshow-2342458.html]Rahul Gandhi के Indore दौरे से क्यों भड़क गए मेयर? धागे कई सवाल अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 3:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/time-for-bjp-sarkar-in-west-bengal-pm-modi-blew-electoral-bugle-in-malda-article-2342482.html]\“अब बंगाल में BJP सरकार का समय आ गया है\“, मालदा में पीएम मोदी ने किया चुनावी शंखनाद अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 3:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vande-bharat-sleeper-train-pm-modi-flags-off-the-india-first-train-says-bengal-progress-has-gained-further-momentum-article-2342444.html]Vande Bharat: पीएम मोदी ने देश की पहली \“वंदे भारत\“ स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- \“बंगाल की प्रगति को गति देने का अभियान और तेज हुआ\“ अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 3:11 PM
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं। धीरे-धीरे इनके खालिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध भी मजबूत होते जा रहे हैं, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा बढ़ रहा है।
इसी को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है और आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
लाल किला धमाके को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता
वहीं दिल्ली में 10 नवंबर 2025 को लाल किले के बाहर हुए भीषण आत्मघाती कार धमाके और आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ा दिया गया है। लाल किला धमाका हाल के वर्षों की सबसे बड़ी आतंकी घटनाओं में से एक था, जिसमें 15 लोगों की जान गई थी।
लाल किला धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं, इसलिए इस बार सुरक्षा के घेरे को और कड़ा किया गया है।
सुरक्षा के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम, फेस-रिकग्निशन कैमरों और आसमान में ब्लैक काइट्स को विमानों के रास्ते से दूर रखने के लिए विशेष मांस खिलाने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है।
Vande Bharat: पीएम मोदी ने देश की पहली \“वंदे भारत\“ स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- \“बंगाल की प्रगति को गति देने का अभियान और तेज हुआ\“ |
|