लाइसेंसी दुकानों से आठ पेटी शराब और 57 हजार रुपये चोरी।
जागरण संवाददाता, बरईपार (जौनपुर)। सिकरारा थाना के खपरहां बाजार में शुक्रवार की रात लाइसेंसी शराब की दुकानों के शटर के ताले चटकाकर चोर आठ पेटी शराब और बिक्री के रखे 57 हजार रुपये समेट ले गए। चोरी का पता शनिवार की सुबह चला। छानबीन में जुटी पुलिस द्वारा मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर साक्ष्य संग्रहीत किए।
बाजार में संदीप सिंह की अंग्रेजी शराब व बीयर की कंपोजिट और बगल में शिव शंकर तिवारी की देशी शराब की दुकान है। शुक्रवार की रात 10 बजे सेल्समैन दुकानें बंद चले गए।
शनिवार की सुबह पास-पड़ोस के लोगों ने दोनों दुकानों के शटर के ताले टूटा देखकर संदीप सिंह व शिव शंकर तिवारी को सूचना दी। संदीप सिंह ने बताया उनकी दुकान से चोर 32 हजार रुपये व पांच पेटी अंग्रेजी शराब उठा ले गए।
शिव शंकर तिवारी ने बताया उनकी दुकान से 25 हजार रुपये व तीन पेटी शराब चोरी हुई है। दोनों ने थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंचकर दोनों दुकानों का निरीक्षण किया।
छानबीन में जुटी पुलिस ने जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने दोनों दुकानों से अपने ढंग से साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। |
|