search
 Forgot password?
 Register now
search

जयपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण को लेकर बड़ी खबर, पीएम मोदी रिफाइनरी के साथ मेट्रो के दूसरे चरण की भी दे सकते हैं सौगात, देखिए खास रिपोर्ट

deltin55 1 hour(s) ago views 15

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश वासियों को बाड़मेर में पचपदरा रिफाइनरी के लोकार्पण के साथ ही जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की भी सौगात दे सकते हैं. जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का काम मौके पर शुरू करने की तैयारी कर ली गई है.



राज्य सरकार की ओर स पिछले वर्ष मई में जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की डीपीआर केन्द्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी गई थी. इंटर मिनिस्ट्रियल कंसल्टैशन के बाद मामला मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार के पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड को भेजा गया. केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय (व्यय) के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में मौजूद राजस्थान मंट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी वैभव गालरिया ने दूसरे चरण की डीपीआर को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. इसके बाद में डीपीआर को स्वीकृति दी गई. किसी भी मेट्रो की डीपीआर पर केन्द्र सरकार की स्वीकृति प्रक्रिया में पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड की स्वीकृति मिलना काफी अहम पड़ाव है. अब डीपीआर पर केवल केन्द्रीय कैबिनेट की स्वीकृति शेष है.आपको सबसे पहले जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो और मौके पर काम शुरू करने के लिए राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की क्या है तैयारी



-दूसरे चरण में जयपुर मेट्रो टोंक रोड़ स्थित रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी
-42.80 किलोमीटर लंबे इस रूट में कुल 36 मेट्रो स्टेशन होंगे,जिनमें दो स्टेशन भूमिगत होंगे
-इसमें से करीब 3 किलोमीटर लंबाई में ही मेट्रो भूमिगत कोरिडोर में दौड़ेगी
-जयपुर से टोंक की तरफ जाने पर रिंग रोड से कुछ पहले ही प्रहलादपुरा में जयपुर मेट्रो का पहला स्टेशन बनेगा
-यहां से जयपुर मेट्रो  मेट्रो स्टेशन बीलवा कलां, बीलवा, गोनेर मोड, सीतापुरा, जेईसीसीसी, कुंभा मार्ग व हल्दीघाटी मार्ग, पिंजरापोल गौशाला तक जाएगी
-इस पूरे रूट पर मेट्रो एलिवेटेड कोरिडार पर ही दौड़ेगी
-पिंजरापोल गौशाला और सांगानेर फ्लाईओवर के बीच मेट्रो कोरिडोर एलिवेटेड से भूमिगत हो जाएगा
-यहां सांगानेर चौराहे पर मेट्रो का भूमिगत स्टेशन होगा
-यहीं से भूमिगत मेट्रो कोरिडोर सांगानेर एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल 3 तक जाएगा
-टर्मिनल 3 पर पर भी मेट्रो का भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित है
-टर्मिनल 3 से मेट्रो भूमिगत कोरिडोर में ही स्टेट हैंगर से होती हुई टोंक रोड पर आ जाएगी
-यहां से मेट्रो स्टेशन बी टू बायपास, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, गांधी नगर, नेहरू प्लेस  ,रामबाग,नारायण सिंह सर्किल, सवाई मानसिंह अस्पताल,अशोक मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, -खासाकोठी होते हुए मेट्रो कलेक्ट्रेट मेट्रो स्टेशन पहुंचेगी
-यहां से पानीपेच, अंबाबाड़ी, भवानी निकेतन,सेक्टर 2, विद्याधर नगर,वीकेआई रोड नंबर 5,
-रोड नंबर 9,रोड नंबर 14,हरमाड़ा,हरमाड़ा घाटी,टोड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेगी
-दूसरे चरण की कुल लागत 12  हजार 260 करोड़ रुपए है
-इस दूसरे चरण को राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सात-आठ पैकेजों में विभक्त किया है
-प्रहलादपुरा रिंग रोड से पिंजरापोल गौशाला तक पहले पैकेज में मेट्रो चलाई जानी है
-राजस्थान मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने दूसरे चरण के पहले पैकेज के लिए किया है चयन
-निविदा में अनुबंधित फर्म का किया गया है चयन
-सैम इंडिया बिल्टवैल प्राइवेट और
-सीगल इंडिया लिमिटेड की ज्वॉइंट वेंचर कंपनी का किया चयन
-राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज खोली थी निविदा
-इस कंपनी ने निर्धारित से 19.83% कम दी थी दर
-यह कंपनी 918 करोड़ रुपए की लागत से करेगी काम
-प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक कोरिडोर निर्माण और


स्टेशन का निर्माण करेगी यह कंपनी
-केन्द्रीय सरकार की स्वीकृति के बाद जारी करेगा कार्यादेश
-राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जारी करेगा कार्यादेश
-कार्यादेश मिलने के बाद कंपनी मौके पर कर देगी काम शुरू
-तय अनुबंध के मुताबिक फर्म को 34 महीने में काम करना होगा पूरा
-करीब 11 किलोमीटर लंबे कोरिडोर निर्माण का काम करना होगा पूरा
-इस पैकेज में प्रहलादपुरा,मानपुरा,बीलवा कलां,बीलवा,गोनेर रोड,
-सीतापुरा,जेईसीसी,कुंभा मार्ग,हल्दीघाटी गेट और
-पिंजरापोल गौशाला एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण



प्रदेश की भजनलाल सरकार की मंशा है कि पीएम मोदी के हाथ से जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का शिलान्यास कराया जाए. सरकार का प्रयास है कि जब पीएम मोदी बाड़मेर में पचपदरा स्थित रिफाइनरी के लोकार्पण के लिए आएं तो वे जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का भी शिलान्यास करें. आपको बताते हैं यह किस तरह से है संभव



पीएम मोदी रिफाइनरी के साथ मेट्रो के दूसरे चरण की भी दे सकते हैं सौगात
पीएम मोदी रिफाइनरी के लोकार्पण के साथ कर सकते हैं शिलान्यास
रिफाइनरी के साथ मेट्रो के दूसरे चरण का कर सकते हैं शिलान्यास
इस महीने के अंत में या अगले महीने के पहले सप्ताह में हैं संभव
पीएम मोदी के हाथों रिफाइनरी का लोकार्पण है संभव
राज्य सरकार का प्रयास है कि इसके साथ ही किया जाए शिलान्यास
इसी के साथ मेट्रो के दूसरे चरण का भी किया जाए शिलान्यास
दूसरे चरण की डीपीआर फाइनल स्वीकृति के लिए है केन्द्र में लंबित
कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए कैबिनेट नोट किया जा चुका है मूव
केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय में किया जा चुका है मूव
केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री की मंजूरी के बाद कैबिनेट नोट जाएगा वित मंत्रालय
वित मंत्री की मंजूरी के बाद यह नोट जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)
PMO की मंजूरी के बाद ही इस पर कैबिनेट में किया जाएगा विचार
उधर, मौके पर काम शुरू करने के लिए किया जा चुका है चयन
राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरशन की ओर से फर्म का किया जा चुका है चयन
कैबिनेट की स्वीकृति से पहले अगर पीएम मोदी करते हैं लोकार्पण
अगर इससे पहले पीएम मोदी प्रदेश में आकर करते हैं रिफाइनरी का लोकार्पण
तो उसके साथ ही वे मेट्रो के दूसरे चरण का भी कर सकते हैं शिलान्यास
कोच्चि मेट्रो के मामले में कैबिनेट स्वीकृति से पहले किया गया था शिलान्यास
इस मामले में भी डीपीआर पर पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड ने तो स्वीकृति दे दी थी
लेकिन केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति आना शेष थी
लेकिन पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास के चलते चयनित फर्म को दिया गया कार्यादेश
निविदा में चयनित फर्म को काम शुरू करने के लिए दिया गया कार्यादेश
तब केन्द्रीय कैबिनेट ने मामले में दी थी कार्योत्तर स्वीकृति






like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130624

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com