search
 Forgot password?
 Register now
search

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन समेत 3250 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत, जानिए बंगाल पहुंच रहे पीएम मोदी देंगे क्या सौगातें

deltin55 3 hour(s) ago views 15


कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभी दो वंदे भारत स्लीपर बनी हैं जिसमें से एक कोलकाता (हावड़ा) से गुवाहाटी (कामाख्या) और दूसरी गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल को एक दर्जन से अधिक नई ट्रेनों की सौगात देंगे। इस दौरान, पीएम मालदा में 3250 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे।आधिकारिक बयान के मुताबिक, मोदी शनिवार दोपहर लगभग 12:45 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वह हावड़ा (कोलकाता) और कामाख्या (गुवाहाटी) को जोड़ने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।दोपहर 1:45 बजे प्रधानमंत्री मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल एवं सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे हुगली जिले के सिंगूर में लगभग 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इन चारों ट्रेन की शुरुआत से लंबी दूरी के किफायती और विश्वसनीय रेल सम्पर्क में सुधार होगा।नई ट्रेन सेवाएं आम नागरिकों, छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों की आवागमन संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होंगी तथा अंतर-राज्यीय आर्थिक एवं सामाजिक संबंधों को मजबूत बनाएंगी। मोदी एलएचबी डिब्बों से लैस दो नई ट्रेन सेवाओं, राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, को भी हरी झंडी दिखाएंगे।दोनों ट्रेन क्षेत्र के युवाओं, छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेंगलुरु जैसे प्रमुख आईटी एवं रोजगार केंद्र तक सीधी, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड को चार लेन में बदलने संबंधी परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। यह एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना है, जो उत्तर बंगाल में यात्रियों और माल की सुगम आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी।प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें बालुरघाट और हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की माल ढुलाई रखरखाव सुविधाएं, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी जिले में ‘वंदे भारत’ ट्रेन रखरखाव सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है। मोदी न्यू कूचबिहार-बमनहाट और न्यू कूचबिहार-बॉक्सिरहाट के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण संबंधी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे तेज, स्वच्छ एवं अधिक ऊर्जा-कुशल ट्रेन संचालन संभव हो सकेगा।शनिवार को शाम लगभग छह बजे मोदी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुंबा द्वोहू 2026’ में हिस्सा लेंगे। यह बोडो समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में बोडो समुदाय के 10,000 से अधिक कलाकार एक साथ मिलकर बागुरुंबा नृत्य पेश करेंगे। राज्य के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों के कलाकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बागुरुंबा बोडो समुदाय के लोक नृत्यों में से एक है, जो प्रकृति से प्रेरित है। यह नृत्य खिलते हुए फूलों का प्रतीक है और मानव जीवन तथा प्राकृतिक जगत के बीच सामंजस्य को दर्शाता है।रविवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मोदी 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे और नागांव जिले के कालियाबोर में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर एक पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है, जिसमें 35 किलोमीटर के एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा।परियोजना में 21 किलोमीटर के बाईपास खंड का निर्माण और एनएच-715 के मौजूदा 30 किलोमीटर हिस्से का विस्तार कर इसे दो लेन से चार लेन का बनाया जाना भी शामिल होगा। इस परियोजना का मकसद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की समृद्ध जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना है। यह परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी तथा इससे अपर असम, खास तौर पर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया तक कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा।यह एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामलों में कमी लाएगा। इससे सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा, यात्रा का समय घटेगा और बढ़ते यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई को भी समर्थन मिलेगा। इस परियोजना के तहत जाखलबंधा और बोकाखाट में बाईपास विकसित किए जाएंगे, जो शहरों में भीड़भाड़ कम करने, शहरी आवागमन में सुधार करने और स्थानीय निवासियों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करेंगे। मोदी दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, गुवाहाटी-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस, को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी, जिससे लोगों के लिए सुरक्षित एवं अधिक सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130624

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com