search
 Forgot password?
 Register now
search

Bihar Mega Industrial Parks: नए मेगा औद्योगिक पार्कों की तैयारी तेज, जमीन अधिग्रहण को लेकर सामाजिक प्रभाव आकलन शुरू

cy520520 1 hour(s) ago views 340
  

नए मेगा औद्योगिक पार्कों की तैयारी तेज



राज्य ब्यूरो,पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य में नए औद्योगिक पार्क की जमीन अधिग्रहण के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन शुरू कर दिया है। यह किसी योजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक प्रक्रिया है। इसमें बताया जाता है कि अधिग्रहण समाज के लिए अनुकूल है या नहीं। इस प्रक्रिया में जन सुनवाई भी होती है। आम लोगों की राय ली जाती है। उनकी आपत्तियों को दर्ज किया जाता है। कुल 24 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए 11 हजार 713 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहण प्रस्तावति है।

विभागीय निदेशक की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई भू अर्जन पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि मेगा औद्योगिक पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज किया जाए।

कहा गया कि जिन जिलों में सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए आवंटन मिल चुका है, वहां तुरंत यह काम शुरू किया जाए।

कुछ जिलों में जन सुनवाई पूरी हो गई है। ऐसे जिलों की एजेंसी को अपनी रिपोर्ट जिला भू अर्जन अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बताया गया कि कुछ जिलों के लिए बियाडा की ओर से अभी तक अधियाचना ही नहीं भेजी गई है।

बियाडा को ऐसे जिलों के लिए अधियाचना भेजने को कहा गया है।
गया में सबसे अधिक अधिग्रहण

-गया जिले में दो औद्योगिक पार्क का निर्माण होना है।मोहनपुर एवं फतेहपुर में क्रमश: छह एवं सात सौ एकड़ एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। वैशाली में 1234 एकड़, बेगूसराय में 991 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है।

अन्य जिलों-अनुमंडलों में अधिग्रहण का रकबा (एकड़ में)
सीतामढ़ी504.53
सुपौल494
कटिहार252
सिवान167
सहरसा420
मधुबनी252
लौकही460
नालंदा524
नवादा139
औरंगाबाद441
शेखपुरा250
दरभंगा385
भोजपुर249
रोहतास515
मुजफ्फरपुर700
शिवहर270
पूर्णिया279
मधेपुरा548
अरवल61.24
मुंगेर466
पटना742
भागलपुर13.45।


  
इन एजेंसियों को जिम्मेवारी

  • चंद्रगुप्त प्रबंध्रन संस्थान
  • एलएन मिश्रा संस्थान आद्री
  • एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान
  • विकास प्रबंधन संस्थान
  • हाल में बिपार्ड को भी गया जिले में होने वाले अधिग्रहण के लिए इस सूची में जोड़ा गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149127

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com