पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। पड़ोसी के घर पर चढ़कर दर्जनों राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपित प्रधान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसके पास से लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद हुआ है।
गांव जलालपुर में पड़ोसी के घर पर चढ़कर की थी दर्जनों राउंड फायरिंग
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि गांव जलालपुर ग्राम प्रधान मुलतान सिंह ने बेटों और अपने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता आशीष के घर पर चढ़कर गुरुवार रात दर्जनों राउंड फायरिंग की थी। इससे एक दिन पहले रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता ने प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोपित ने इसी खुन्नस में दहशत फैलाने के लिए घर पर चढ़कर फायरिंग की थी। पुलिस आरेापितों की तलाश में लगी थी तभी शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपित नगला पोहपी रोड से हाईवे की ओर बाइक से आ रहे हैं।
शुक्रवार रात पुलिस ने नगला पोहपी के से पकड़ा, पैर में लगी है गोली
इंस्पेक्टर अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेरेबंदी की। तभी बाइक आते दिखी। रोकने पर बाइक सवार ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की फायरिंग में एक आरोपित के पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। वहीं दूसरा आरोपित बाइक लेकर भाग निकला। पकड़े गए आराेपित के पास से लाइसेंसी राइफल, कारतूस बरामद हुआ।
जलालपुर गांव का प्रधान है आरोपित
पकड़ा गया आरोपित मुलतान सिंह निवासी ग्राम जलालपुर थाना शिकोहाबाद वर्तमान में गांव का प्रधान है। फरार आरोपित सोनू निवासी ग्राम जलालपुर थाना शिकोहाबाद है । फरार सोनू एवं अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपित गुंडा एक्ट, जानलेवा समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। |
|