Maharashtra TET Result 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) की ओर से महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHA TET) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार MAHA TET परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब वे एमएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई थी।
Maharashtra TET Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
एमएससीई की ओर से महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवारों को रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट सेक्शन पर जाने के बाद \“Maharashtra TET result 2025\“ लिकं पर क्लिक करना होगा।
- लिकं पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) की ओर से महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 23 नवंबर, 2025 को किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में संचालित की गई थी।
इस दिन तक आपत्ति दर्ज करने का मौका
एमएससीई की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अगर उम्मीदवार को रिजल्ट में किसी भी प्रकार के गलती नजर आती हैं, तो वे 21 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी आपत्ति ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: RSSB 4th Grade Result 2026: राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्टर डाउनलोड करें पीडीएफ |
|