धनबाद मेडिकल कालेज में नहाती महिला का वीडियो बनाता युवक। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (SNMMCH- Dhanbad Medical College) के स्त्री रोग विभाग के बाथरूम में नहा रही एक महिला का चोरी-छिपे वीडियो बनाते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथों दबोचा। आरोपी की पहचान गोविंदपुर के विनोदपुर निवासी अजीत राम (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अजीत राम शुक्रवार को दोपहर के समय अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचा था। बाइक पार्किंग में खड़ी करने के बाद वह सीधा गायनी विभाग के महिला शौचालय में घुस गया। वहां एक महिला स्नान कर रही थी, जिसका वह मोबाइल फोन से छिपकर वीडियो बनाने लगा।
जैसे ही महिला की नजर मोबाइल कैमरे पर पड़ी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर पास मौजूद होमगार्ड के जवान और मरीजों के परिजन मौके पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे अजीत को धर दबोचा।
आरोपी के पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लोगों ने उसकी जमकर धुलाई कर दी। मौके पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने बड़ी मशक्कत से उसे भीड़ से बचाकर अस्पताल की आरक्षी चौकी तक पहुंचाया।
सरायढेला पुलिस ने सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया जांच में आरोपी के मोबाइल से न केवल उस पीड़ित महिला का वीडियो मिला बल्कि कई अन्य महिलाओं के भी आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह लंबे समय से ऐसी गतिविधियों में लिप्त था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, कपड़े और उसकी बाइक जब्त कर ली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी इन वीडियो का इस्तेमाल किसी को ब्लैकमेल करने या सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए करता था। |
|