जागरण संवाददाता, हरदोई। बेनीगंज पुलिस ने बाइक सवार दो इनामी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक इनामी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
देहात कोतवाली के ग्राम डूडेला निवासी भानुप्रताप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आरएस कंपनी का टावर जरौआ गांव में लगा है, जिसकी तीन जुलाई को बैटरी चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना के राजफाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की थी।
पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर संडीला मार्ग पर इकरा मोड पर गश्त के दौरान दो बाइक सवार व्यक्तियों को रोका। बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें एक युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पूछताछ में गोली लगने से घायल युवक ने अपना नाम मुकेश ग्राम तुलसीपुर थाना कमलापुर व दूसरे युवक ने अपना नाम सूरज निवासी जयपालपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर बताया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
बेनीगंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। बताया कि गिरफ्तार किए गए इनामी के पास से बाइक, एक तमंचा 312 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। |