फरुखनगर शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ी तोड़फोड़ कार्रवाई।
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) द्वारा शुक्रवार को फरुखनगर शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ी तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। यह अभियान पुलिस थाना फरुखनगर के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्रवाई के तहत गांव सुल्तानपुर और जुरोला के राजस्व क्षेत्र में विकसित की जा रही दो अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। इनमें से एक कालोनी लगभग 1.5 एकड़ तथा दूसरी कालोनी लगभग 2 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई थी।
विभागीय टीम द्वारा मौके पर कुल 12 डीपीसी, छह चारदीवारी तथा दोनों कालोनियों में बनाए गए कच्चे सड़क नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
यह तोड़फोड़ कार्रवाई संबंधित राजस्व रिकार्ड एवं प्रचलित नियमों के अनुसार की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध लोनियों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
इन्फ़ोर्समेंट टीम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध कालोनी में निवेश न करें और बिना वैध अनुमति के निर्माण कार्य से बचें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। |
|