संवाद सूत्र, बांका। पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
परीक्षा दिनांक 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है।
जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी, जिनमें आर.एम.के. इंटर स्कूल, बांका; एम.आर.डी. +2 हाई स्कूल, अलीगंज; +2 एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल, गांधी चौक; टी.आर.पी.एस. हाई स्कूल, ककवारा; उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर-कठेल; सी.एम.एस. हायर सेकेंडरी स्कूल, शाहपुर; सार्वजनिक +2 उच्च विद्यालय, सर्वोदयनगर; आदर्श बालिका हाई स्कूल, अमरपुर; एस.एन.एस. हाई स्कूल, मोहनपुर (बाराहाट) तथा डॉ. हरिहर चौधरी हाई स्कूल, बाराहाट शामिल हैं।
परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल-सह-गस्ती दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जोनल दंडाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
सघन जांच एवं कदाचार पर सख्ती
परीक्षा केंद्र या कक्ष में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की भौतिक जांच कराई जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी के पास लिखित सामग्री, सादा कागज, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी अथवा कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जाएगी।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा कक्षों एवं हॉल का निरंतर निरीक्षण किया जाएगा। केंद्राधीक्षक एवं सहायक केंद्राधीक्षक को छोड़कर अन्य सभी कर्मियों के मोबाइल फोन परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व जमा कराना अनिवार्य होगा।
जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा अवधि में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो अनुमंडल पदाधिकारी, बांका के नियंत्रणाधीन रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06424-222225 निर्धारित किया गया है। |