search

Kapas Kisan App: डिजिटल ऐप से कपास बिक्री आसान, 7 दिन पहले बुक करें स्लॉट; बिना लाइन लगाए बेचें उपज

deltin55 1 hour(s) ago views 29

       

09 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: Kapas Kisan App: डिजिटल ऐप से कपास बिक्री आसान, 7 दिन पहले बुक करें स्लॉट; बिना लाइन लगाए बेचें उपज – कपास किसानों के लिए इस खरीफ सीजन में बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, भारतीय कपास निगम (CCI) का नया कपास किसान ऐप  (Kapas Kisan App) कपास किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस ऐप के जरिए किसान अपनी उपज को बिना किसी परेशानी के मनचाहा स्लॉट बुक करके बेच सकते हैं। खास बात है कि इसके लिए अब न तो किसानों को मंडी में घंटों लाइन लगाने की टेंशन है, न ही बेचने की तारीख को लेकर कोई झंझट। किसान अब बस ऐप के जरिए पूरे 7 दिन पहले स्लॉट बुक कर सकते हैं और तय दिन पर सीधे खरीद केंद्र पर जाकर बिना किसी लाइन में लगे अपनी उपज बेच सकते हैं।






CCI के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एल.के. गुप्ता ने खुद बताया, ये ऐप किसानों, मंडियों और CCI के बीच एकदम पारदर्शी और स्मार्ट कड़ी बन गया है। गौर करने वाली बात है कि अब तक देशभर के 16 लाख किसान इस ऐप से जुड़ चुके हैं, और ये गिनती हर दिन बढ़ रही है।









इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले किसानों को ऐप में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए किसान को अपना आधार कार्ड और खेती की बेसिक डिटेल्स ऐप पर डालनी होंगी। ये जानकारी राज्य सरकार चेक करेगी। सब सही रहा तो रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है और इसके बाद किसान को स्लॉट बुक करने की आजादी मिल जाती है। फिर किसान तय दिन के अनुसार खरीद केंद्र पहुंचकर अपनी फसल को बेच सकते हैं।  





सबसे बड़ी राहत ये कि अब किसानों को कई दिनों तक कतार में खड़े रहने की झंझट नहीं है। साथ ही, पेमेंट का स्टेटस भी ऐप पर रियल टाइम में देखा जा सकता हैं, इससे भरोसा और पारदर्शिता दोनों बढ़ी हैं।










CCI ने इस बार 10% ज्यादा खरीद केंद्र खोल दिए हैं, टोटल 550 सेंटर अब देशभर में काम कर रहे हैं। हर खरीद केंद्र के लिए कम से कम 3,000 हेक्टेयर कपास क्षेत्र और एक जिनिंग मिल होना जरूरी कर दिया है। पुराने, कमज़ोर सेंटर बंद कर दिए गए है और इनकी जगह नए सेंटर चालू किए गए हैं।


  Advertisement8
  




Advertisement












इस साल मीडियम स्टेपल कपास का MSP ₹7,710 प्रति क्विंटल और लॉन्ग स्टेपल का ₹8,110 प्रति क्विंटल तय हुआ है। बीते साल CCI ने करीब ₹37,500 करोड़ खर्च करके 5.05 करोड़ क्विंटल कपास खरीदा थी।






2025-26 में कपास की खेती का रकबा 79.54 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो पिछले साल से अधिक है। इस मामले में, महाराष्ट्र  30.79 लाख हेक्टेयर के साथ सबसे आगे, फिर गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान और कर्नाटक है। तेलंगाना के कृषि विश्वविद्यालय का कहना है कि अक्टूबर 2025 में कपास की कीमतें ₹6,800 से ₹7,200 प्रति क्विंटल के आस-पास रह सकती हैं।









like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: casino en ligne qui accepte neteller Next threads: slot coin
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1210K

Credits

administrator

Credits
129431

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com