लातेहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है, सेरेनदाग जंगल से 5 किलो का सिलेंडर बम बरामद किया गया है।
संवाद सूत्र, हेरहंज (लातेहार)। लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और पुलिस ने सतर्कता व त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
सेरेनदाग जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा लगाया गया करीब पांच किलो वजन का सिलेंडर बम गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
हेरहंज थाना क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 35वीं वाहिनी एफ-समवाय के उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह को जंगल में विस्फोटक लगाए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया।
अभियान के दौरान जंगल के एक संदिग्ध स्थान से सिलेंडर बम बरामद होते ही पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाकर तकनीकी प्रक्रिया के तहत बम को निष्क्रिय किया गया।
अचानक सिलेंडर बम की बरामदगी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
गौरतलब है कि लातेहार जिले में नक्सलियों की गतिविधियां कमजोर पड़ने के बाद बीते कई महीनों से जंगलों में इस तरह के विस्फोटक मिलने की कोई घटना सामने नहीं आई थी, ऐसे में अचानक सिलेंडर बम की बरामदगी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं।
आशंका जताई जा रही है कि नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस तरह की साजिश रच रहे थे। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर गहन जांच की जा रही है।
अभियान का नेतृत्व एसएसबी 35वीं बटालियन के उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह ने किया, जबकि एफ-समवाय के प्रभारी विजय पाल, अन्य जवानों के साथ हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया भी अभियान में शामिल रहे। |
|