LHC0088 • Yesterday 23:26 • views 985
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सक्रिय दलालों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) में सक्रिय दलालों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। ऐसे लोगों के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है जो GDA अधिकारी बनकर आम लोगों से प्लॉट, फ्लैट, नक्शे, कंपाउंडिंग फीस और कंप्लीशन सर्टिफिकेट के नाम पर पैसे वसूल रहे थे। GDA वाइस चेयरमैन के सख्त आदेश के बाद सभी ज़ोन में ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दलाल लंबे समय से GDA अधिकारी और कर्मचारी बनकर अवैध वसूली और अवैध गतिविधियों में शामिल थे। बताया जाता है कि इन दलालों के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंध थे, जिसकी वजह से वे अथॉरिटी परिसर में बेरोकटोक घूमते थे और आम नागरिकों को गुमराह करते थे। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा, जहां से सख्त कार्रवाई शुरू की गई और ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके बाद GDA वाइस चेयरमैन नंद किशोर कलाल ने ज़ोन दो के एक ऐसे ही कुख्यात दलाल का फोन नंबर भी जारी किया और उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अथॉरिटी के कई अन्य एनफोर्समेंट ज़ोन में भी ऐसे अन्य दलालों के नाम और नंबर मिले हैं। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
GDA वाइस चेयरमैन के निर्देशों के बाद जैसे ही जांच प्रक्रिया शुरू हुई, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। कई अधिकारी अब दावा कर रहे हैं कि उनका इन दलालों से कोई संबंध नहीं है। इस बीच, जांच टीम अथॉरिटी के रिकॉर्ड और शिकायतों के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
GDA वाइस चेयरमैन ने कहा कि जांच में दोषी पाए गए दलालों के साथ-साथ ऐसे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनकी भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में न आएं और केवल अधिकृत काउंटरों और अधिकारियों से ही संपर्क करें। उम्मीद है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा और बड़े पैमाने पर कार्रवाई होने की संभावना है। |
|