जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत रामदयालु बिजली कार्यालय परिसर में शनिवार को सोलर मेला लगेगा। इसकी तैयारी का जायजा विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने अपने अधीनस्थ बिजली अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लिया। लोगों को छतों पर सोलर लगाने के लिए 50 से अधिक एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। इसको लेकर परिसर में 50 से अधिक स्टाल बनाया गया है। सोलर लेने वाले उपभोक्ताओं को एजेंसी वालों की तरफ से सभी को उपहार भी दिया जाएगा।
जिले के सभी जगहों से 400 से अधिक यूनिट की खपत वाले उपभोक्ताओं को रुफटाप लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसका उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन करेंगे। इसको लेकर डीएम ने सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बैंक कर्मियों के साथ सभी बिजली अधिकारी मौजूद थे।
डीएम ने बैंक आधिकारियों से अधिक से अधिक लोगों को सोलर के लिए लोन देने को कहा, ताकि लोगों में सोलर के प्रति उत्साह जग सके और इससे मुफ्त बिजली का लाभ ले सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंक अगर किसी उपभोक्ता का आवेदन रद करती है तो उनको कारण बताना होगा। उस रिजेक्ट आवेदन की जांच भी कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बैंक अधिकारी को लिखा जाएगा। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर, विजय कुमार, मो. साजिद हुसैन, किशोर कुमार सिंह सहित कई बिजली अधिकारी मौजूद रहे।
घरेलू उपभोक्ताओं को किलोवाट के हिसाब से मिलेगी सब्सिडी
रामदयालु में सोलर मेला में अभी घरेलू उपभोक्ताओं को ही देने का प्रविधान किया गया है। सरकार से मिलने वाली आन ग्रिड सब्सिडी मात्र तीन किलोवाट तक ही है। उसके ऊपर तीन किलोवाट वाला ही सब्सिडी देय रहता है। बताया गया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तरह एक किलोवाट सोलर का कनेक्शन लेने में उनको 65 से 75 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे और सब्सिडी 30 हजार रुपये मिलेगी।
दो किलोवाट पर एक लाख 40 हजार से लेकर डेढ लाख तक रुपये लगेगा, सब्सिडी 60 हजार रुपये है। तीन किलोवाट के कनेक्शन लेने में एक लाख 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे और सब्सिडी 78 हजार रुपये हैं। उसके ऊपर अगर आप चार किलोवाट, पांच किलोवाट या छह, सात, आठ, नौ, दस किलोवाट लेते हैं तो सब्सिडी तीन किलोवाट वाला 78 हजार रुपये ही मिलेगा।
वहीं, कमर्शियल सोलर कनेक्शन लेने पर पर केवी 35 से 40 हजार रुपये रेट है। शिवानी ब्राड बैंड के प्रापराइटर बब्लू चौधरी ने बताया कि सब्सिडी के हिसाब से कनेक्शन दिए जाएंगे। |
|