search

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, बांदा परिवहन विभाग को मिले तीन इंटरसेप्टर वाहन, 3 दिन में 237 वाहनों पर हुई कार्रवाई

cy520520 2 hour(s) ago views 242
  



जागरण संवाददाता, बांदा। ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर सड़कों में फर्राटे भरते हुए स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं होगी। बिना हेल्मेट, ट्रिपलिंग, तेज गति समेत शराब के नशे में वाहन चलाने पर अब पलक झपकते कार्रवाई हो जाएगी और चालान कट जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग को मिले तीन नए इंटरसेप्टर वाहन से अब यह सड़क पर चलने के नियमों तोड़ने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को इंटरसेप्टर स्कैन कर ई-चालान घर पहुंच जा रहा है। इंटरसेप्टर किसी व्यक्ति या रोबोट का नाम नहीं है। बल्कि तकनीकी सुविधाओं से लैस चार पहिया गाड़ी है, जिससे आसानी से कार्रवाइयां शुरू हो गई हैं, अभी तक चेकिंग के दौरान स्टंट कर युवा फर्राटे भरते हुए बच निकलते थे। अब तक 237 वाहनों पर कार्रवाइयां की गई हैं।

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करना हुआ आसान

जिले के संभागीय परिवहन विभाग के पास तीन इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध होने से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करना अब आसान हो गया है। यह इंटरसेप्टर वाहन चौराहों पर खड़े कर दिए जा रहे हैं, और सड़क से गुजरने वाले वाहनों के ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर यह वाहन स्कैन कर ई-चालान भेज रहा है। इसमें बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्रिकिग और ओवरलोड वाहन शामिल रहे। इंटरसेप्टर गाड़ी 500 मीटर दूरी तक के वाहनों को स्कैन कर लेगी।

वाहनों के मेंटीनेंस जैसे इंडीकेटर, हेड लाइट, बैक लाइट, ब्रेक आदि खराब रहा तो भी उसे स्कैन करेगी। इसके अलावा हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरलोड वाहनों पर भी नजर रखेगी। इंटरसेप्टर के जरिए वाहनों को स्कैन कर चालकों के घर पर सीधे चालान पहुंचा दिया जाएगा। इंटरसेप्टर वाहन को हर दिन चौराहों व बाजारों में खड़ा कर लापरवाही से चलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करेगा। इस हाईटेक गाड़ी से यह बात तो तय है कि सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी पर काफी हद तक शिकंजा कसा जाएगा।

अब तक किए गए 237 वाहनों पर कार्रवाई

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे समेत शहर के विभिन्न चौराहों में तीन दिन में 237 वाहनों को चेक किया गया। ओवर स्पीड करते हुए पाए जाने पर 20 चार पहिया वाहनों का ओवर स्पीड के अभियोग में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 85 बिना हेलमेट, 18 बिना सीटबेल्ट, 27 गलत साइड ड्राइविंग, 22 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने एवं अन्य अभियोगों में 43 चालान किए गए। उधर, चेकिंग अभियान के दौरान 62 वाहनों का चालकों को ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेक किया गया। नशे की हालत में पाए जाने पर 22 वाहन चालकों का ड्रंकन ड्राइविंग के अभियोग में चालान किया गया है।


विभाग को तीन इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं, जिनसे आसानी से सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से बच निकलने वालों पर भी आसानी से यह वाहन स्कैन कर कार्रवाई कर रहा है। -श्यामलाल, एआरटीओ, बांदा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148837

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com