दो सौ सुरक्षा कर्मियों पर रहेगी मौनी अमावस्या स्नान पर्व की सुरक्षा।
जागरण संवाददाता, धनघटा (संतकबीरनगर)। धनघटा तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध बिड़हरघाट पर आगामी रविवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हजारो श्रद्धालु पावन सरयू में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मौसम अनकूल होने से स्नान पर्व व मेले में जनपद के अलावा गैर जनपद से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की तैयारियां तेज कर दी गयी है।
बिड़हर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए लगभग दो सौ सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे है। शुक्रवार को एसडीएम धनघटा डॉ सुनील कुमार व सीओ अभयनाथ मिश्र ने बिड़हरघाट में स्नान व मेला स्थल का निरीक्षण किया।
बिड़हर घाट में स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रसाशन ने कमर कस लिया है। सड़क जाम से निपटने के लिए धनघटा चौराहे पर भारी वाहनों को बिड़हर घाट की तरफ जाने से रोका जायेगा।
वहीं उमरिया बाजार में चार पहिया वाहनों के लिए बैरियर लगाए जाएंगे। जब कि नेतवापुर चौराहे के निकट एक बैरियर लगेगा जिसमे दो पहिया वाहनों को घाट स्थल पर जाने से रोका जाएगा।
वाहनों के लिए सड़क के इर्द गिर्द पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सीओ अभयनाथ मिश्र ने बताया कि इस वर्ष नदी के तट पर बहुत बड़ा मैदान खाली है। जहां पर आराम के साथ लोग स्नान कर सकेंगे और मेले में खरीददारी कर सकेंगे।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी, एक सेक्सन एसडीआरएफ, जिले के सभी थानों से पुलिस के जवान बुलाए गए हैं। इसके साथ ही तीन इंस्पेक्टर व 8 सब इंस्पेक्टर भी तैनात रहेंगे।
महिला कांस्टेबल भी लगाई गई है। सीओ ने बताया की श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए पानी में बैरिकेटिंग की जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में बिजली की भी इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले के निगरानी में एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वयं रहेंगे। |
|