जागरण संवाददाता, कानपुर। UP Polytechnic Job Fair: पालीटेक्नक संस्थाओं में पढ़ने वालें छात्रों के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह और फरवरी के पहले सप्ताह में चार कंपनियों के द्वारा राेजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेले में देश के कई प्रमुख कंपनियां शामिल होगी।यह रोजगार मेले में कंपनियों के द्वारा 320 पदों के लिए छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा।इसमें कानपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के छात्र हिस्सा ले सकते है। पहला राेजगार मेला 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
राजकीय पालीटेक्निक के प्लेसमेंट अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को पहला राेजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 28 व 29 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा। इसके बाद चौथा रोजगार मेला दो फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, पेंट टेक्नोलाजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलाजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र साक्षात्कार में शामिल हो सकते है।
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए छात्रों को सुबह नौ बजे राजकीय पालीटेक्निक कानपुर में अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना हाेगा। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेलों में आने वाले कंपनियां अधिकतम 3.5 लाख रुपए सालाना पैकेज से लेकर 2.1 लाख रुपए सालाना का पैकेज आफर कर रही है।
65 छात्रों को मिला 2.9 लाख रुपए का पैकेज
विजय शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में इंफोसिस के सीएसआर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसके बाद पुणे स्थित मदरसन कंपनी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था।जिसका शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें संस्थान के 65 छात्रों का चयन कंपनी ने अपने पुणे स्थित ब्रांच के लिए किया है। चयनित सभी छात्रों को हमारे एमओयू पार्टनर एमएस आईसीजे के सहयोग से लगभग 2.9 लाख प्रति वर्ष के पैकेज का आफर मिला है।
तारीख कंपनी का नाम योग्य ब्रांच पैकेज
17 जनवरी
सिग्मा इंजीनियर्ड साल्यूशंस
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, पेंट टेक्नोलॉजी
₹2.4 लाख सालाना
28 जनवरी
महालो थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
₹2.7 लाख सालाना
29 जनवरी
बिड़ला डोनियर
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री
₹3.5 लाख सालाना
2 फरवरी
हिताची एस्टेमो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
₹2.1 लाख सालाना
|