search

UP Panchayat Chunav 2026: आजमगढ़ 18 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का होगा सत्यापन, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश

LHC0088 2 hour(s) ago views 599
  

राज्य निर्वाचन आयोग का बीएलओ के माध्यम से प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



जागरण संवाददाता, आजमगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के तहत ब्लाक स्तर पर जिले के आठ लाख, 775 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सत्यापन के लिए भेजी थी। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद चार दिसंबर तक जिले के 22 विकास खंडों में दो लाख, 72 हजार, 573 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं।

आयोग ने अब अनंतिम निर्वाचक नामावली-2025 में समान रूप से प्रदर्शित हो रहे संभावित 18 लाख, 15 हजार, 185 डुप्लीकेट मतदाताओं का जिला स्तर पर बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराए जाने का आदेश जारी किया है। जिससे अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पूर्व मतदाता सूची की पूर्ण शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

जनपद स्तर पर चिह्नित किए गए विकास खंडवार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं(जिनका नाम,पिता/पति,माता का नाम एवं लिंग समान है) की ग्राम पंचायतवार सूची बीएलओ के सत्यापन के लिए उपलब्ध कराई गई है।


ब्लाकवार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की स्थिति:



  • ब्लाक--------संभावित डुप्लीकेट मतदाता
  • तरवा---------1,04,390
  • मेंहनगर-------97,203
  • ठेकमा----------92,564
  • लालगंज-------97,948
  • पल्हना---------60,837
  • बिलरियागंज--74,296
  • हरैया-----------85,797
  • महराजगंज----85,968
  • जहानागंज----71,721
  • पल्हनी---------91,511
  • अतरौलिया----59,543
  • पवई-----------82,481
  • तहबरपुर------84,717
  • मुहम्मदपुर----73,033
  • फूलपुर--------83,034
  • रानी की सराय-74,302
  • अहरौला------94,706
  • सठियांव-----79,440
  • अजमतगढ़--89,246
  • कोयलसा----78,676
  • मिर्जापुर------75893
  • मार्टीनगंज---77,879



मतदाता सूची का 28 मार्च को होगा अंतिम प्रकाशन

त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को होगा। सात जनवरी से 20 फरवरी तक दावे/आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार की जानी है। इस दौरान संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन और निस्तारण की कार्रवाई की जानी है। 21 फरवरी से 16 मार्च तक दावे/आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों का कंप्यूटरीकरण की तैयारी और उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने और यथा आवश्यक मतदान केंद्रों व स्थलों के निर्धारण की कार्रवाई की जाएगी। 17 से 27 मार्च के बीच मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग आदि की कार्रवाई की जाएगी।


‘‘पंचायत निर्वाचक नामावली में चिह्नित संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम को बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराया जाना है। उसके बाद यथा स्थिति उन्हें उनके वास्तविक निवास स्थान पर बने रहने के लिए अथवा विलोपित किए जान के लिए तकनीकी निर्देशानुसार तकनीकी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए डी-डुप्लीकेशन की कार्रवाई पूर्ण कराई जानी है। -राजाराम वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/नगरीय निकाय\“\“


यह भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची का इंतजार, दावेदारों में बढ़ी बेचैनी और सियासी हलचल

यह भी पढ़ें- UP Panchayat chunav: मोदीनगर में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू, इंस्टाग्राम पर प्रधानी की दावेदारी ठोक रहे युवा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151105

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com