खेतों में पलटी हरियाणा रोडवेज बस। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, जींद। गांव मांडी कलां से जींद से लिए निकली हरियाणा रोडवेज की एक बस गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वाइंट के पास खेतों में पलट गई। बस में 50 के आसपास यात्री सवार थे। इनमें से 15 यात्रियों काे मामूली चोट आई, जिनको उपचार के बाद नागरिक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मांडी कलां से रोडवेज की बस शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास निकली थी। इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। जब यह बस गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वाइंट के पास पहुंच तो अचानक बस के सामने कार आ गई। कार को बचाने के चक्कर में बस चालक अमरजीत ने ब्रेक लगा दिए। एकदम ब्रेक लगने के कारण बस टी-प्वाइंट पर होने के चलते खेतों में पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार चालक खटकड़ टोल से बचने के लिए एकदम कार को बस के आगे ले आया। बस पलटते ही कार चालक मौके से फरार कार समेत फरार हो गया। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के पीछे आ रहे अन्य वाहन सवार लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला।
सूचना पाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छात्तर से एंबुलेंस चालक सुरेश मांडी एंबुलेंस लेकर पहुंच गया और घायलों को नागरिक अस्पताल जींद में पहुंचाया। घायलों काे मामूली चोट आई। इसके बाद दो एंबुलेंस और मौके पर पहुंच गई और सभी लाेगों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायलों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।
यह लोग हुए घायल
बस चालक अमरजीत, परिचालक कुलदीप, बस में सवार गांव छात्तर निवासी सुरेंद्र, कमलेश, माया, शिवानी, गांव भौंसला निवासी नीलम, मूर्ति, गांव कहसून निवासी शीला, मांडी कलां निवासी राजबीर, मुकेश समेत 15 लोग घायल हुए हैं। सभी को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह हादसा सुबह 11 बजे हुआ है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सभी घायलों को मामूली चोट आई है। अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- दिलबाग सिंह, उचाना थाना प्रभारी। |