पुरानी सड़क तोड़कर नए सिरे से निर्माण
संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्मली आगमन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय परिसर में तैयारियों का दौर तेज हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर चहल-पहल बढ़ गई है और पूरे क्षेत्र को चमकाने-संवारने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अनुमंडल कार्यालय के पूरब जेल के लिए अधिकृत खाली भूमि पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने हेतु हेलीपैड निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र की हरियाही पंचायत अंतर्गत जरौली गांव तक जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी जोरों पर है।
सड़क को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा
सड़क मरम्मत, गड्ढों की भराई और किनारों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि वीआईपी मूवमेंट में किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि इन तैयारियों के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने नगरवासियों के बीच नाराजगी और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।
अनुमंडल कार्यालय के पश्चिम मुख्य सड़क मार्ग पर जाने के लिए विगत वर्ष मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनाई गई सड़क को अब पूरी तरह तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अभी पूरी तरह दुरुस्त थी।
सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप
नगरवासियों की समझ में नहीं आ रहा कि जब पहले से बनी सड़क उपयोग योग्य थी, तो उसे तोड़कर फिर से निर्माण कराने की क्या आवश्यकता थी। लोगों का आरोप है कि यह कार्य सरकारी राशि के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है। चर्चा है कि केवल औपचारिकता निभाने और बजट खपाने के उद्देश्य से ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं, जिनकी वास्तव में जरूरत नहीं है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इन सवालों पर क्या रुख अपनाता है और क्या निर्माण कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है या फिर हर बार की तरह वीआईपी दौरे के नाम पर सरकारी धन की बर्बादी होती रहेगी। |
|