जागरण संवाददाता, रायबरेली। यात्रियों की सुविधा को बेहतर करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कोचों में बदलाव किया है। जिले होकर सहारनपुर से प्रयागराज संगम के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14241/14242 नौचंदी एक्सप्रेस के कोंचों को उच्चीकृत कर आधुनिक एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) के साथ संचालित किया जाएगा। यह व्यवस्था 15 जनवरी 2026 से लागू कर दी गई।
एलएचबी कोचों के संचालन से यात्रियों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुगम यात्रा मिलेगा। एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। इनमें एंटी-टेलिस्कोपिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में जान-माल के नुकसान की आशंका कम हो जाती है।
ये कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से चलने में सक्षम होते हैं। बेहतर सस्पेंशन सिस्टम के कारण कोचों में झटके कम महसूस होंगे। इन कोचों में बड़ी खिड़कियां, बेहतर वेंटिलेशन और आधुनिक इंटीरियर यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाते हैं।
एलएचबी कोच हल्के होने के कारण अधिक वहन क्षमता रखते हैं और इनकी आयु भी पारंपरिक आईसीएफ कोचों से अधिक होती है, जिससे रखरखाव लागत कम होती है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि एलएचबी कोचों के शामिल होने से नौचंदी एक्सप्रेस में यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। |