प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फेफना रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15231/15232 गोंदिया–बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15083/15084 छपरा–फर्रुखाबाद–छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस का ठहराव 16 जनवरी 2026 से फेफना स्टेशन पर शुरू किया जाएगा।
इस सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार, 16 जनवरी को 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही बलिया लोकसभा सांसद सनातन पांडेय, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, फेफना विधायक संग्राम सिंह, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
अशोक कुमार के अनुसार, बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर 16:33 बजे पहुंचकर दो मिनट रुकने के बाद 16:35 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस 23:41 से 23:43 बजे तक रुकेगी।
इसी तरह छपरा–फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 19:49 से 19:51 बजे तथा वापसी में फर्रुखाबाद–छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 05:42 से 05:44 बजे तक फेफना स्टेशन पर ठहरेगी।
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि इन ठहरावों से फेफना और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रायपुर, गोंदिया सहित कई प्रमुख स्टेशनों तक सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। |