रेहुआ मंसूर गांव में खेत में टहलते दिखा बाघ
जागरण संवाददाता, बहराइच: जिले में शहर से सटे रेहुआ मंसूर गांव में कई दिनों से बाघ डेरा जमाए है। उसे पकड़ने के लिए लखीमपुर और बहराइच की टीम लगी हुई, लेकिन बाघ सभी को चकमा दे रहा है। बाघ के लगातार क्षेत्र बदलने से वन विभाग की टीमें परेशान हो रही हैं।
बहराइच वन प्रभाग के महसी वन प्रभाग के कई गांवों में दस्तक दे रहा है। ड्रोन से ली गई वीडियो और फोटो में गुरुवार को बाघ दिखा। जिसे ट्रेंकुलाइज करने लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क व कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की टीमें आई हैं।
उसको पकड़ने के लिए वन्यजीव विशेषज्ञ भी बुलाए गए हैं। पिंजरा और जाल लगा दिया गया है। इतने इंतजाम के बाद भी बाघ के लगातार क्षेत्र बदलने से इनकी परेशानी बढ़ती जी रही है।
बाघ शुक्रवार सुबह रेहुआ मंसूर गांव में खेत में टहलते दिखा। जिसका वीडियो गांव के लोगों ने बनाया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गांव के लोगों को वन विभाग की टीमें लगातार जागरूक कर रही हैं, उनको अनावश्यक बाहर निकलने से रोका जा रहा है। क्षेत्र में लोगों को जाने से रोका जा रहा है। |