मुंबई में सत्ता की जंग, भाजपा-शिवसेना बनाम ठाकरे गठबंधन
- 29 नगरपालिकाओं की मतगणना जारी, 2,869 सीटों पर टकराव
- 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, 2,299 अधिकारी तैनात
- देश के सबसे अमीर नगर निकाय पर कब्जे की लड़ाई तेज
मुंबई। महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं का चुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह 10 बजे शुरू हो गई । शुरुआती रुझानों में यहां भाजपा गठबंधन आगे है। नागपुर, पुणे, नासिक, ठाणे में भी भाजपा गठबंधन को बढ़त है।
शिवसेना ने पहली जीत हासिल कर ली है। वार्ड-182, दादर से यूबीटी सेना के मिलिंद वैद्य ने बीजेपी के राजन पारकर को हरा दिया है। वार्ड - 163 से शिंदे सेना की शैला लांडे जीत गई हैं जो विधायक दिलीप लांडे की पत्नी हैं. उन्होंने UBT उम्मीदवार संगीता सावंत को हराया।
मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में पहली जीत घोषित हो गई है। बीएमसी का पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में गया है। कांग्रेस की आशा काले वार्ड 184 से जीतीं उन्हें 1450 वोट मिले। आशा काले ने शिंदे सेना की वैशाली शेवाले और MNS की पारुबाई कटके को हराया. वहीं वार्ड नंबर 214 में बीजेपी के अजय पाटिल ने जीत हासिल कर ली है।
गौरतलब है कि राज्य में नगर पालिका चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम बीएमसी के विक्रोली, कांदिवली स्थित गोदाम में पहुंचा दिया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम बीएमसी के चुनाव में 227 सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। देश के सबसे अमीर नगर निकाय पर कब्जे की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति और उद्धव–राज ठाकरे के गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। कुल 29 नगर निकाय के 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर गुरुवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
मतगणना के लिए 23 मतगणना केंद्र बनाए गए है, जहां एक साथ दो-दो प्रभागों के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। इसके 23 रिटर्निंग ऑफिसरों की नियुक्ति की गई है।
बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने गुरुवार शाम को मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि 2,299 अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।

Deshbandhu
Maharashtrabmc electionpoliticselectionsMumbai News
Live Updates
2026-01-16 04:53:29
- 16 Jan 2026 10:40 AM ISTबीएमसी चुनाव: बीजेपी+ 27 वार्ड में आगे, शिवसेना यूबीटी+ 17 पर, कांग्रेस 2 वार्ड तक सीमित
बीएमसी चुनावों की शुरुआती गिनती में बीजेपी गठबंधन और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक के रुझानों में बीजेपी+ 27 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी)+ ने 17 वार्डों में बढ़त बनाई है। कांग्रेस की स्थिति अपेक्षाकृत कमजोर दिख रही है और फिलहाल वह केवल 2 वार्डों में आगे है। शुरुआती नतीजों से साफ है कि मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है, और जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, तस्वीर और स्पष्ट होगी।
- 16 Jan 2026 10:28 AM ISTबीजेपी+ 31 वार्ड में आगे, शिवसेना यूबीटी महायुति 23 वार्ड पर बढ़त बनाए हुए
नगरपालिका चुनावों की गिनती के बीच बीजेपी गठबंधन लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी+ 31 वार्डों में आगे चल रही है। वहीं उद्धव ठाकरे नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) महायुति ने भी मजबूती दिखाई है और फिलहाल 23 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती रुझानों से साफ है कि मुकाबला कड़ा है और जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, तस्वीर और स्पष्ट होती जाएगी।
- 16 Jan 2026 10:26 AM ISTसुबह के रूझान: बीजेपी+ को बढ़त, शिवसेना यूबीटी+ और एनसीपी भी आगे
नगरपालिका चुनावों की शुरुआती गिनती से जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें बीजेपी+ ने अब तक 12 वार्डों में बढ़त बना ली है। वहीं शिवसेना (यूबीटी)+ 6 वार्डों में आगे चल रही है। फिलहाल पोस्टल बैलेट्स की गिनती जारी है और जैसे-जैसे मतपेटियाँ खुल रही हैं, स्थिति में बदलाव की संभावना बनी हुई है। अणुशक्तिनगर से मिल रही जानकारी के अनुसार, यहाँ एनसीपी ने बढ़त हासिल की है।
Next Story |