प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण संभल। धनारी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से उसमें सो रही 70 वर्षीय वृद्धा राम मूर्ति की जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई।
घटना के समय वह झोपड़ी के भीतर चारपाई पर सो रही थी। बताया जा रहा है कि झोपड़ी में उपले और अन्य जलाने का ईंधन भी रखा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कब और कैसे लगी, इसका उन्हें पता नहीं चल सका और आग धीरे-धीरे फैलते हुए उन्हें अपनी चपेट में लेती चली गई।
आसपास के लोगों को जब धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं तो वे मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वृद्धा बुरी तरह झुलस चुकी थी और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
महिला के बड़े बेटे मलखान ने गांव के लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस का कहना है कि झोपड़ी में रखे उपले और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। मौके पर फारेंसिक और स्थानीय स्तर पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
बहजोई के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया झोपड़ी में रखे उपले और अन्य ईंधन के कारण आग लगने की संभावना सामने आ रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति आरोप लगा रहा है तो उन तथ्यों की भी निष्पक्ष जांच होगी। अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- कोयला बना काल: यूपी में ठंड से बचने के लिए कार में कोयला सुलगाकर सोए कारोबारी की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव |
|