दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं। जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली आने वाली 30 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। देरी से दिल्ली आने के कारण नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष पौने छह घंटे और पुरानी दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस ढाई घंटे के विलंब से चलेंगी।
वहीं, लंबी दूरी की यात्रियों के साथ ही दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह कई लोकल ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजेर ढाई घंटे, पानीपत-गायिबादा एमईएमयू पौने दो घंटे, पलवल-नई दिल्ली महिला विशेष ईएमयू डेढ़ घंटे, जींद-नई दिल्ली एमईएमयू व दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू सवा एक घंटे, हिसार-नई दिल्ली पैसेंजर एक घंटा, बुलंदशहर-तिलकब्रिज एमईएमयू 45 मिनट से अधिक और मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू, गाजियाबाद- पुरानी दिल्ली आधे घंटे के विलंब से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से कांप उठी दिल्ली, भयंकर कोहरे की चपेट में पूरा NCR; ट्रेनें-उड़ानें प्रभावित
बताया गया कि सुबह लोकल ट्रेनें देरी से चलने के कारण लोगों को अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। |