नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। इसमें मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल जाता है। आज हम एसआईपी कैलकुलेशन की मदद से जानेंगे कि हर महीने 4000 रुपये की एसआईपी से 10 लाख का फंड कब तक तैयार होगा?
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- हर महीने 4000 रुपये
- निवेश रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 4000 रुपये की एसआईपी करता है तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 10 लाख का फंड तैयार करने में 11 साल का समय लगेगा। इन 11 सालों में आपको 10,98,000 रुपये मिल सकते हैं। हालांकि ये पूरी तरह से आपको मिले रिटर्न पर निर्भर करता है। इन 11 सालों में आप 5,28,000 रुपये मूलधन जमा कर लेंगे।
क्या कैश से कर सकते हैं निवेश?
नियम के अनुसार कुछ लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर छूट दी है। इसका मतलब है कि कैश के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है।
ये लोग कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड में वैसे तो कैश के जरिए निवेश नहीं किया जा सकता। हालांकि कुछ लोगों को इसे लेकर छूट दी गई है। नियम के अनुसार-
जो लोग जो करदाता नहीं हैं और जिनके पास पैन/बैंक खाते नहीं हैं। वे कैश के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
मसलन किसान, छोटे व्यापारी, व्यवसायी, श्रमिक इत्यादि इसमें शामिल हैं।
बस शर्त है कि प्रति वित्तीय वर्ष कैश के जरिए म्यूचुअल फंड में 50,000 रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
|