निर्माणधीन ड्रेन नंबर-6। जागरण
जागरण संवाददाता, सोनीपत। ड्रेन नंबर-6 को चल रहे पक्का करने के काम के बीच उसकी डिजाइन में बदलाव होगा। फिलहाल पार्ट-1 वन का काम इसी वजह से रुका हुआ है। पार्ट-1 के हिस्से को पूरा करने के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आइआइटी) दिल्ली की टीम जांच करने शुक्रवार को आएगी।
शहर के बीच से गुजर रही ड्रेन नंबर-6 को पक्का करने का काम वर्ष 2018 से चल रहा है, लेकिन अभी पार्ट-1 का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। देवडू रोड से शादीपुर तक कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) योजना के तहत ड्रेन के पार्ट-1 को पक्का करने के लिए 92 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
2017 में हुआ था शिलान्यास
इसका 16 नवंबर, 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शिलान्यास किया था। ड्रेन को पक्का करने का कार्य दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन काम में देरी होने के कारण वर्ष, 2024 में वर्षा से सीजन से पहले 92 प्रतिशत काम पूरा हो पाया।
अब नगर निगम ने चार स्थानों पर ड्रेन के हिस्सों को पुलों से जोड़ने के लिए ड्राइंग तैयार कराई है। ड्रेन के खुले हिस्से पर जाल डालने का प्रस्ताव बनाया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए करीब 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसको लेकर अब दिल्ली आइआइटी की टीम निरीक्षण कर स्थिति की जांच करेंगी।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अपहरण-हत्या का साजिशकर्ता अनुज मुठभेड़ में गिरफ्तार |